श्रमशक्ति में बढ़ेंगी बर्थ, सफर भी होगा आरामदायक
कानपुर (ब्यूरो) कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि श्रमशक्ति एक्सप्रेस में अभी तक 4 थर्ड एसी के नार्मल कोच लगते हैं। 15 दिसंबर से इसमें थर्ड एसी इकोनॉमी का एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया हैं। इसको लेकर सैटरडे से बुकिंग भी शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि 15 दिसंबर से श्रमशक्ति में थर्ड एसी क्लास के पांच कोच हो जाएंगे। उन्होने बताया कि थर्ड एसी इकोनॉमी कोच में नार्मल थर्ड एसी कोच के फेयर के अपेक्षा 8 परसेंट कम फेयर लगता है। साथ ही उससे सुविधाएं भी अधिक होती है।
आंकड़े - 3 कोच थर्ड एसी इकोनॉमी के कानपुर आए - 1 कोच श्रमशक्ति एक्सप्रेस में लगाया जाएगा - 15 दिसंबर से पैसेंजर इस कोच में जर्नी कर सकेंगे - 4 दिसंबर से कोच की बुकिंग शुरू कर दी गई
- 11 बर्थ अधिक होती नार्मल थर्ड एसी कोच की अपेक्षा