कानपुर से बेंगलुरू के बीच हवाई सेवा एक जनवरी से मार्च तक बंद रहेगी. सिर्फ चार व छह जनवरी को दो दिन सेवा दोनों तरफ से चालू रहेगी. परिचालन में दिक्कत की वजह से टिकट बुङ्क्षकग बंद कर दी गई है.


कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर से बेंगलुरू के बीच हवाई सेवा एक जनवरी से मार्च तक बंद रहेगी। सिर्फ चार व छह जनवरी को दो दिन सेवा दोनों तरफ से चालू रहेगी। परिचालन में दिक्कत की वजह से टिकट बुङ्क्षकग बंद कर दी गई है। चकेरी एयरपोर्ट पर 150 करोड़ रुपये से बनाया गया नया टर्मिनल सात जून को चालू हुआ था। यहां से इंडिगो के विमानों से दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए उड़ान की सुविधा मिल रही है। जनवरी से बेंगलुरु की उड़ान बंद हो जाएगी।

अब कानपुराइट्स को सिर्फ दिल्ली और मुंबई की ही उड़ानें मिल सकेंगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार के मुताबिक जनवरी से मार्च तक बेंगलुरू की उड़ान बंद रहेगी। सिफ चार व छह जनवरी को सेवा चालू रहेगी।

Posted By: Inextlive