Some faces have come and gone in the Harry Potter saga. Before we say goodbye to him let's have a look at them.


कुछ ऐसे फेसेस की जो आपके नोटिस में आए बिना चेंज हो गए और कुछ ऐसे नाम जो क्रेडिट लिस्ट में दिखे और गायब हो गए। साथ ही कुछ ऐसे चेहरे जो आपके दिल के बेहद करीब रहे, कभी डराते रहे, कभी रुलाते रहे। लेकिन यह चेहरे अपनी रियल लाइफ में कैसे दिखते हैं यह आप नहीं जान पाए।


एक फिल्म के जहाज का कैप्टेन होता है उसका डायरेक्टर। बीच  सफर में वही चेंज  हो जाए और किसी को अहसास तक ना हो तो यह हर बदलते डायरेक्टर का मैजिक ही कहलाएगा है ना। तो फ्रेंडस आपके फेवरट हैरी पॉटर मूवीज की पूरी सीरीज के दौरान चार डायरेक्टर बदले। यह सफर शुरू हुआ हैरी पॉटर की फर्स्ट  फिल्म सॉसर स्टोन से जिसे डायरेक्ट किया होम अलोन और ओनली दी लोनली के फेमस डायरेक्टर क्रिस कोलंबस ने जिनका पूरा नाम था क्रिस्टोफर जोजफ कोलंबस। क्रिस को ब्रिटिश कॉमेडी अवार्ड भी मिल चुका है उनकी फिल्म  होम अलोन के लिए।

डायरेक्टर होने के अलावा वह कई फिल्मों के राइटर और प्रोडयूसर भी रह चुके हैं। 2001 और 2002 में हैरी पॉटर के दो पार्ट सॉसर स्टोन और चेम्बर ऑफ सीक्रेट को डायरेक्ट करने के बाद क्रिस चले गए और नेक्सट पार्ट की रिसपांसिबिलिटी  संभाली अलफांसो कॉरन ने। प्रिजनर ऑफ अज्जकबान को उन्होने ही डायरेक्ट किया। अलफांसो भी फेमस स्क्रीन प्ले राइटर डायरेक्टर और प्रोडयूसर हैं। उनकी फिल्मो चिलड्रन ऑफ मैन और अ लिटिल प्रिंसेस को अच्छा अप्रिसिएशन मिला।एक फिल्म के बाद ही अलफांसो भी प्रोजेक्ट से अलग हो गए और नए डायरेक्टरर माइक नेविल ने गॉब्लेट ऑफ फायर को डायरेक्ट किया। माइक गॉब्लेट ऑफ फायर की जिम्मे्दारी उठाने के पहले ही एक रेस्पेटक्टिबल मुकाम हासिल कर चुके थे। उन्हें  1994 में फिल्म फोर वेडिंग एण्ड अ फ़यूनरल के लिए बाफटा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका था। अगर ब्रिटेन के फिल्म ट्रेड एक्सपर्टस की माने तो गॉब्लेट ऑफ फायर ने कमर्शियली वहां के सबसे सक्सेजफुल डायरेकटर्स की लिस्ट् में उन्हें शामिल कर दिया।

लेकिन माइक भी आगे इस फिल्म से अपना कनेक्शन बनाए नहीं रख सके और उसके बाद से लेकर अब तक यानि डेथली हॉलो पार्ट टू तक का डायरेक्शन किया है डेविड येटस ने। डेथली हॉलो के रिलीज के पहले ही हैरी पॉटर सागा की सबसे ज्यादा एक्लेम्ड फिल्मो का डायरेक्टर होने का ऑनर डेविड को हाफ ब्लड प्रिंस और आर्डर ऑफ फीनिक्स से हासिल हो चुका था। यह रिकार्ड भी उनके डायरेक्शन में डेथली हॉलो से ही ब्रेक हुआ। डेविड अपने बीबीसी के लिए बनाए गए कास्ट्यूम ड्रामा द वे वी लिव नाउ और पॉलिटिकल थ्रिलर स्टेट ऑफ प्लेस के लिए भी फेमस रहे हैं। बाफटा ने उनके दो पार्ट में बने ड्रामा सेक्स ट्रैफिक के लिए भी ऑनर किया।इस तरह चार डायरेक्टर्स के एक्सिलेंट वर्क के चलते हैरी पॉटर सागा वर्ड वाइड अप्रिशिएट किया गया। लेकिन केवल डायरेक्टर ही नहीं एक और इंपॉर्टेंट करेक्टर बगैर आपको फील हुए चेंज हो गया था। जीहां आपके फेवरेट प्रोफेसर डंबलडोर भी सेकेंड पार्ट के बाद चेंज हो गए और मेकअप और वॉयस कंट्रोल के एक्सपर्ट टेलेंट के कारण आप जान ही नहीं सके ऐसा कब हुआ। सॉसर स्टोन और चेम्बर ऑफ सीक्रेटस में डंबलडोर का   रोल प्ले करने वाले रिचडर्स हैरिस आगे पार्टस में फिल्म से अलग हो गए थे और उनकी जगह इस रोल को प्ले किया मिचेल गेंबॉन ने जो हॉफ ब्लड प्रिंस में डंबलडोर की डेथ तक फिल्म में उनका करेक्टर प्ले करते रहे।
कुछ ऐसे फेसेस भी है इस फिल्म में जिन्हें आप रियल लाइफ में देखें  तो शायद सरप्राइज हो जाएं कि यह इतनी अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी रखता है। यकीन नहीं आता तो सबसे पहले देखिए टेरर और क्रूअलटी की मॉर्डन रियलिटी लार्ड वोल्डेटमार्ट के ओरिजनल फेस को आप शाक्ड हो जाएंगे कि इतने अग्ली दिखने वाले राल्फ फिनेस इतने ज्यादा डैशिंग हैं। ऐसा ही चेहरा है हलेना का जो आपको सबसे बुरी लगने वाली बेलास्ट्रिक लेस्ट्रेंज जिसने हैरी के गॉड फादर सीरियस ब्लैक को मार डाला। तीसरा चेहरा भी ऐसी ही पर्सनैलिटी का है जिससे आप अब तक हेट करते आए हैं हो सकता है फिल्म के एंड में बाहर आते हुए उससे प्यार करने लगें। हम बात कर रहे हैं काढो़ के टीचर और नए हेड मास्टर सीविरियस स्नेप की। इस करेक्टर को प्ले करने वाले एलेन रिकमेन भी अपनी डैशिंग पर्सनेलिटी के कारण कई गर्ल्स  के हार्ट थ्राब हो सकते हैं। और आप अपने प्यारे सीरियस ब्लैक को तो नहीं भूले होंगे जिसकी डेथ पर हैरी ही नहीं आप भी जरूर चुपके चुपके रोए होंगे। ग्रे ओल्डमैन का लुक फिल्म में भले ही कुछ शैबी हो पर रियल लाइफ में वो खासे स्मार्ट और डैशिंग हैं।

Posted By: Inextlive