फिक्की फ्लो की ओर से वेडनसडे को होटल लैैंडमार्क में फेमिना मिस इंडिया 2017 सना दुआ की मास्टर क्लास का आयोजन किया गया. जहां सना ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और स्वयं को निखारने के टिप्स दिए. प्रोग्राम का संचालन शुभा अग्रवाल और अल्पा जैन ने किया. मास्टर क्लास की चेयरपर्सन और कानपुर चैप्टर की चेयर स्नेहा गुप्ता ने प्रोग्राम को स्टार्ट किया.


कानपुर (ब्यूरो) सना दुआ ने फिक्की फ्लो की मेंबर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपको हमेशा कांफीडेंस मेें रहना चाहिए। इससे आपकी ब्यूटी बढ़ जाती है और आप सेल्फ स्टाइल बन जाते हैैं। बताया कि सैटल पर्सनैलिटी आपके भीतर कांफीडेंस को भरती है। पर्सनैलिटी और खुद को संवारना ही खुद को डेवलप करने का सबसे ईजी माध्यम है। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिसीप्लिन से आप सेल्फ डेवलपमेंट कर सकते हैैं। उन्होंने पर्सनैलिटी और ब्यूटी से जुड़े टिप्स दिए। बताते चलें कि सना फैशन, ब्यूटी और लाइफ स्टाइल के 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैैं। इस मौके पर डॉ। आरती गुप्ता, कनिका वैद्य, नलिनी सांवल, पूजा गुप्ता, अर्चना खेतान, अनुराधा वाष्र्णेय और कशिश अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive