40 दुकान और स्वरूपनगर मार्केट का होगा ब्यूटीफिकेशन
-नगर निगम 4 करोड़ रुपए से मार्केट का लुक पूरी तरह से करेगा चेंज
-ब्यूटीफिकेशन के साथ जनसुविधाओं को रखा जाएगा ख्याल KANPUR : सिटी की 2 और मार्केट का ब्यूटीफिकेशन नगर निगम कराने जा रहा है। साउथ सिटी की सबसे बड़ी मार्केट 40 दुकान और स्वरूप नगर मार्केट को संवारा जाएगा। ये पहला मौका होगा, जब दोनों मार्केट के लुक को बदला जाएगा। दोनों मार्केट के ब्यूटीफिकेशन में 2-2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नगर निगम जल्द इन कार्यो के लिए टेंडर कराने जा रहा है। अभी बिरहाना रोड और लाल बंगला मार्केट का ब्यूटीफिकेशन कार्य किया जा रहा है। मुगल लाइट्स लगाई जाएंगीनगर निगम प्रोजेक्ट सेल के प्रभारी आरके सिंह के मुताबिक मार्केट का ब्यूटीफिकेशन कराया जाएगा। इसमें लोग घूमने के साथ ही बैठकर खाने का आनंद ले सकेंगे। मार्केट में मुगल लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससे रात में इसका लुक पूरी तरह से बदला नजर आएगा। वहीं अंडरग्राउंड लाइटिंग का भी यूज किया जाएगा। लोगों के मार्केट घूमने के लिए मकराना मार्बल से लॉबी भी बनाई जाएगी।
नहीं होगा अतिक्रमणमार्केट का ब्यूटीफिकेशन इस तरह किया जा रहा है कि भविष्य में इसकी खूबसूरती बरकरार रहे। लोग चाहकर भी इसमें कोई बदलाव न कर सके। ठेले-रेहड़ी वालों के लिए अलग फुटपाथ भी बनाया जाएगा। दुकानों के आगे लॉबी के साथ ही लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा फुटपाथ के आगे मोटी ग्रिल भी लगाई जाएंगी, जिससे वाहन बेवजह मार्केट न घुस सके और आने वाले खरीदारों की सुरक्षा भी हो सके। बता दें कि लाल बंगला और बिरहाना रोड मार्केट का काम अंतिम चरण में है।
रेड स्टोन देगा गुड लुक शासन की गाइडलाइन के मुताबिक मार्केट में रेड स्टोन की रेलिंग लगाई जाएगी। जिससे मार्केट को बेहद अच्छा और मुगल काल लुक मिल सके। इसके अलावा बेहद आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। तैयार प्रोजेक्ट के मुताबिक लगभग 50 लाख रुपए लाइटिंग के ऊपर खर्च किए जाएंगे। लगभग 900 मीटर में मार्केट को संवारा जाएगा। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले स्थानीय व्यापारियों से भी सजेशन लिए जाएंगे। ब्यूटीफिकेशन में ग्रीनरी को भी शामिल किया गया है। 40 दुकान और स्वरूप नगर मार्केट का ब्यूटीफिकेशन कराने के लिए टेंडर कॉल किए गए हैं। 15 दिसंबर टेंडर की लास्ट डेट है। जनवरी में काम शुरू कराया जाएगा। -आके सिंह, प्रभारी, प्रोजेक्ट सेल, नगर निगम।