झकरकटी तालाब केवल कानपुराइट्स के लिए नहीं बल्कि टूरिस्ट्स के लिए भी पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जा रहा है। झकरकटी बस स्टेशन जीटी रोड के बगल में स्थित तालाब के दिन अब जल्द ही बहुरने जा रहे है। तालाब के ब्यूटीफिकेशन के साथ उसके खासतौर पर पब्लिक के घूमने के लिए तैयार किया जाएगा।


कानपुर(ब्यूरो)। झकरकटी तालाब केवल कानपुराइट्स के लिए नहीं बल्कि टूरिस्ट्स के लिए भी पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जा रहा है। झकरकटी बस स्टेशन जीटी रोड के बगल में स्थित तालाब के दिन अब जल्द ही बहुरने जा रहे है। तालाब के ब्यूटीफिकेशन के साथ उसके खासतौर पर पब्लिक के घूमने के लिए तैयार किया जाएगा। तालाब में पब्लिक के वॉक करने के लिए वॉकिंग ट्रैक तैयार किया जाएगा। साथ ही घूमने वालों को लिए बैठने के लिए स्पेशल बेंच और फूड कोर्ट भी बनेगा। तालाब के ब्यूटीफिकेशन की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।

12 दिसंबर से टेंडर किए जाएंगे ओपन
नगर निगम तालाब के ब्यूटीफिकेशन के लिए 4.55 करोड़़ से डेवलप करेगा। इसके लिए टेंडर 12 दिसंबर को ओपन किए जाएगे। दिसंबर मंथ के अंत तक काम भी शुरू कर दिया जाएगा।नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने तालाब के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी जोन दो के एक्सईएन दिवाकर भास्कर को दी है। तालाब के सुंदरीकरण के साथ ही व्हीकल के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की जाए ताकि व्हीकल रोड पर न खड़े हो और जाम न लगे।यह भी होगी व्यवस्थापार्किंग, फूट कोर्ट, पेयजल व्यवस्था, बैठने के लिए बैंच, आधुनिक लाइटें, सेलफी प्वाइंट, क्राफ्ट बाजार की भी व्यवस्था होगी।

Posted By: Inextlive