शहर में अपराधी पूरी तरह बेकाबू हो गए हैं. लूट चोरी डकैती रेप से लेकर हत्या तक की ताबड़तोड़ वारदातों से शहरवासी दहल गए हैं. बुधवार शाम गोङ्क्षवदनगर थानाक्षेत्र के दादा नगर में प्रेम प्रसंग के चलते फैक्ट्रीकर्मी युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव फैक्ट्री के बाहर फेंककर भाग निकले. इसके बाद आरोपियों ने परिजनों को युवक के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना दे दी. साथी कर्मचारी युवक को हैलट अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

(कानपुर ब्यूरो) पनकी सुंदरनगर निवासी रामकुमार गौतम का 22 साल का बड़ा बेटा हर्ष दादानगर स्थित एक होजरी फैक्ट्री में काम करता था। परिवार में तीन छोटे भाई गोलू, आदि, छोटू और मां मिथलेश हैं। बुधवार सुबह हर्ष रोज की तरह काम पर निकला था। शाम को कुछ युवक उसे खून से लथपथ और मरणासन्न हालत में फैक्ट्री के बाहर फेंककर भाग निकले और परिजनों को सड़क हादसे में उसके घायल होने की जानकारी दी। मरणासन्न हालत में साथी कर्मचारी विशाल व अन्य लोग उसे एलएलआर अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मचा कोहराम
एलएलआर अस्पताल पहुंचे पिता राजकुमार, मां मिथलेश का हर्ष का शव देखकर रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मामा रवींद्र राज ने बताया कि हर्ष का दादानगर मिश्री चौराहा निवासी युवती से प्रेमप्रसंग था। आशंका है उसी के विवाद में कुछ युवकों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों की सूचना पर गोङ्क्षवद नगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर साथी फैक्ट्रीकर्मियों व परिजनों से बयान लिये।

सीसीटीवी फुटेज के भरोसे
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कराए जायेंगे। हर्ष के छोटे भाई गोलू ने बताया कि संचित नाम के युवक ने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई को मारापीटा और हत्या कर दी। घटना को हादसा दर्शाने के लिए आरोपियों ने उन्हें सूचना दी कि दादा नगर में एक्सीडेंट हो गया है। इतनी जानकारी देकर उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया। हालांकि बाद में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने हर्ष के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

लगातार आ रहा था युवती का फोन
मरणासन्न हालत में जब हर्ष को साथी कर्मचारी एलएलआर अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हर्ष के मोबाइल पर लगातार युवती का फोन आता रहा वह परिजनों से उसका हालचाल ले रही थी। हालांकि हर्ष की मौत से आहत परिजन उससे बातचीत नहीं कर रहे थे।

Posted By: Inextlive