ये गलती मत करना वरना आवेदन हो जाएगा रिजेक्ट
कानपुर(ब्यूरो)। परिवहन विभाग ने डीएल बनवाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए लर्निंग डीएल का प्रॉसेस पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अप्लीकेंट को आरटीओ ऑफिस आने की कोई जरूरत नहीं है। घर बैठे ही ऑनलाइन टेस्ट देकर डीएल हासिल किया जा सकता है। लेकिन ऑनलाइन टेस्ट देने के दौरान अप्लीकेंट की जरा सी गलती उन्हें परेशानी में डाल रही है। इस गलती को उन्हें पता भी नहीं चल पता है। जिसके चलते उन्हें आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अगर आप भी लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन टेस्ट देने जा रहे हैं तो यह गलती कतई न करें।
पर्सनल रूम में दे टेस्ट
लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन टेस्ट देने के समय याद रखें कि किसी एकांत कमरे या फिर पर्सनल रूम में टेस्ट दें। जिससे आपको कोई डिस्टर्ब न कर सके। क्योंकि कैमरे से आई कॉन्टेक्ट हटते ही वह रूल्स वॉयलेशन की कैटेगरी में आ जाएगा। अगर तीन बार आपका आई कॉन्टेक्ट हटा तो आरटीओ आपकी अप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगा। जिसके बाद आपको दोबारा फीस जमा कर यही प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।
7.30 मिनट में 9 जवाब
एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने बताया कि लर्निंग डीएल के ऑनलाइन टेस्ट देने के दौरान टोटल 15 सवाल आते है। जिनका जवाब देने के लिए अप्लीकेंट को 7.30 मिनट मिलते हंै। एक सवाल का जवाब देने के लिए 30 सेकेंड का समय दिया जाता है। टेस्ट में पास होने के लिए 15 सवालों में अप्लीकेंट को 9 के सही जवाब देने होते हैं। 9 सवालों का सही जवाब देते ही कम्प्यूटर स्क्रीन में पास का साइन शो करने लगता है।
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक, लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन टेस्ट के दौरान अप्लीकेंट का आई कॉन्टेक्ट न होने की समस्या आ रही है। तीन बार आई कॉन्टेक्ट न होने पर सिस्टम आरटीओ कार्यालय में सपंर्क करने का मैसेज शो करने लगता है। अप्लीकेंट को एप्लीकेशन आईडी को रिफ्रेश कराने के लिए कार्यालय आना पड़ता है। हालांकि इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यालय को लेटर भेजा गया है।
----------
टेस्ट देते समय ध्यान रखें
-एकांत कमरे या फिर पर्सनल रूम में टेस्ट दें।
-ध्यान रखें इस दौरान कोई डिस्टर्ब न करे
-कैमरे से आई कॉन्टेक्ट हटते ही होगा वॉयलेशन
-तीन बार आई कॉन्टेक्ट हटा तो आवदेन रिजेक्ट
-ऑफिस में संपर्क करने का मिलेगा मैसेज
-दोबारा से फीस जमा कर करनी होगी पूरी प्रक्रिया