स्पेनिश लीग ला लीगा में दबदबा कायम करने उतरेंगे बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड इस दौरान लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो में भी होगी आगे निकलने की होड़.


इस फ्राइडे से स्पेनिश लीग ला लीगा का नया सीजन शुरू हो रहा है। इसे सिर्फ फुटबॉल लीग की शुरुआत की तरह देखना सही नहीं होगा, क्योंकि इसके साथ ही यह ट्रेडिशनल राइवल्स रीयल मैड्रिड और बार्सिलोना व दिग्गज फुटबॉलर्स लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच दबदबे की जंग की भी शुरुआत होगी। ये दोनों ही टीमें सेटरडे को अपने कैंपेन की शुरुआत करेंगी। जहां डिफेंडिंग चैंपियन रीयल मैड्रिड अपने पहले मुकाबले में वैलेंसिया से भिड़ेगा तो वहीं बार्सिलोना रीयल सोसियाड को टक्कर देगा। बदले की जंग


रीयल मैड्रिड ने पिछले सीजन में बार्सिलोना के लगातार तीन बार खिताबी जीत के सिलसिले पर ब्रेक लगाकर यह खिताब जीता था। वहीं बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने रीयल मैड्रिड के रोनाल्डो को पछाडक़र बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड अपने नाम किया था। इस लिहाज से बार्सिलोना और रोनाल्डो बदला चुकता करने का इरादा लेकर लीग की शुरुआत करेंगे। रीयल मैड्रिड ने पिछले सीजन में 39 प्वॉइंट्स लेकर टाइटिल अपने नाम किया था, जबकि 30 प्वॉइंट्स के साथ बार्सिलोना रनर अप रहा था। वहीं कुल 50 गोल्स के साथ मेसी टॉप स्कोरर रहे थे, जबकि 46 गोल दागने वाले रोनाल्डो दूसरे नंबर पर थे। नया सीजन, नया लुक

उम्मीद जताई जा रही है कि चैंपियन रीयल मैड्रिड अपने कैंपेन की शुरुआत लगभग उसी स्क्वाड के साथ करेगा, जिससे उसने बार्सिलोना को शिकस्त दी थी। रीयल मैड्रिड के कोच जोस मॉरिन्हो ने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है और क्रोएशिया के प्लेमेकर और टॉटेनहम की ओर से खेलने वाले लुका मोड्रिक को टीम में शामिल किया है। वहीं बार्सिलोना की टीम इस बार नए ब्रांड लुक में नजर आएगी। टीम के कोच पेप गार्जियोला नहीं, बल्कि टिटो विलानोवा होंगे, जबकि फुल बैक जोर्डी अल्बा भी टीम में वापसी करेंगे। बार्सिलोना ने अल्बा को वैलेंसिया से 14 मिलियन यूरो की फीस देकर वापस टीम में बुलाया है। इसके अलावा डेविड सिल्वा की वापसी से टीम और मजबूत होगी। दूसरे क्लब्स भी हैं तैयार

अन्य टीमों की बात करें तो पिछले सीजन की नंबर तीन टीम वैलेंसिया नए कोच फॉर्मर डिफेंडर मॉरिसियो पेलेग्र्रिमो की गाइडेंस में झंडे गाडऩे उतरेगी। इसके अलावा टीम ने सेंट्रल मिडफील्डर फर्नांडो गागो और मेक्सिकन विंगर आंद्रे गार्डाडो को भी साइन किया है। पिछले सीजन में चौथे स्थान पर रहे एक अन्य क्लब मालागा की दिक्कतें इस बार और बढ़ गई हैं, क्योंकि उसके स्टार प्लेयर्स सांटी काजोरला और सालोमन रोंडन उसे छोडक़र दूसरे क्लब्स से जुड़ गए हैं। इसकी वजह क्लब को अरब ओनर्स द्वारा मिलने वाले फाइनेंशियल सपोर्ट का बंद होना भी है।

Posted By: Inextlive