नीट में चमके कानपुर शहर के सितारे
कानपुर(ब्यूरो)। हर साल तरह इस बार भी नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के रिजल्ट में शहर के स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ट्यूजडे लेट नाइट जारी रिजल्ट में स्वरूप नगर निवासी बरीरा अली ने सिटी में फस्र्ट रैंक पाई है। उनकी ऑल इंडिया रैैंक (एआईआर) 42 और फीमेल कैटेगरी में 7वीं रैैंक है। इनके अलावा सिटी के आदित्य निगम और मो। फैजान ने 99.83, जीशान खान ने 99.66, आसिफ हुसैन ने 99.59, जुनैदा फातिमा, भाव्या सक्सेना ने 99.48 और आस्था जायसवाल ने 99.27 परसेंटाइल माक्र्स पाकर शहर का नाम रोशन किया है।
100 से ज्यादा को ने 99 परसेंटाइल
ए हैैं। इनके अलावा सिटी मेें 100 से ज्यादा स्कॉलर्स ने 99 से ऊपर परसेंटाइल माक्र्स पाए। वहीं लगभग 200 से ज्यादा स्टूडेंट ने बेस्ट परसेंटाइल माक्र्स पाकर एमबीबीएम में एडमिशन के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। इस रिजल्ट में पास होने वालों को एमबीबीएम, बीएचएसएम, बीएएमएस और बीडीएस समेत कई कोर्सों में एडमिशन मिलता है। अब इनको एडमिशन के लिए काउंसिलिंग के प्रोसेस से गुजरना होगा।
केजीएमयू और जीएसवीएम पहली पसंद
नीट के एग्जाम को पास करने वाले सिटी के स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस की स्टडी के लिए अपने ड्रीम इंस्टीट्यूट के बारे में सोचना स्टार्ट कर दिया है। सिटी में बेस्ट माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट की पहली पसंद केजीएमयू लखनऊ और दूसरी पसंद जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर है। इसके अलावा स्टूडेंट अयोध्या और प्रयागराज के इंस्टीट्यूट्स को भी पसंद कर रहे हैैं।
ढोल की थाप पर हुआ भांगड़ा
रिजल्ट आने की खुशी में काकादेव कोचिंग मंडी में जश्न का माहौल रहा। कोचिंग सेंटर्स के बाहर ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा हुआ। बेस्ट माक्र्स आने की खुशी में स्टूडेंट्स ने जमकर डांस किया और सेल्फी ली। वहीं कुछ जगहों पर केक कटिंग सेरेमनी भी हुई।
पिता की परचून की दुकान, बेटे को 99.83 परसेंटाइल
अजीतगंज के रहने वाले मो। फैजान ने 99.83 परसेंटाइल माक्र्स के साथ एआईआर 3191 रैैंक पाई है। इनका स्कोर 720 में से 667 है। इनके पिता मो। रफीक की परचून की दुकान और मां हुसना शमी हाउसवाइफ हैैं। बताया कि इनकी दो खाला डॉक्टर हैैं। उनसे ही मोटिवेट होकर इन्होंने भी डॉक्टर बनने की सोची। यह केजीएमयू लखनऊ या एएमयू अलीगढ़ से एमबीबीएस की स्टडी करना चाहते हैैं। इन्होंने 2021 में 95 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं की परीक्षा को पास किया है।
गलतियों को पकड़ें और सुधारें- जीशान
अगर आप किसी भी बड़े टास्क को पाना चाहते हैैं तो आपको नींद पूरी लेनी होगी। साथ ही गलतियों को पकडऩा और सुधारना होगा। यह बातें नीट में 99.66 परसेंटाइल के साथ एआईआर 6708 रैैंक लाने वाले जीशान खान ने कही हैैं। इनका स्कोर 720 में से 651 है। यह जीएसवीएम या प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैैं। इनके पिता कमरुज्जमा पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर और मां अफसाना बानो हाउसवाइफ हैैं। यह रामादेवी के रहने वाले हैैं। इन्होंने 2020 में 91 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है।
--------------------
यू ट््यूब से क्लियर किए कंटेंट
कर्नलगंज गम्मू खां के हाते के रहने वाले आसिफ हुसैन ने नीट मेें 720 में से 646 माक्र्स के साथ 99.59 परसेंटाइल माक्र्स पाए हैैं। इनकी एआईआर 8017 रैैंक है। बताया कि टेस्ट सीरीज लगाने और एनसीईआरटी सिलेबस से पढ़ाई की बदौलत उनको यह सक्सेस मिली है। बताया कि कंटेंट क्लियर करने के लिए इन्होंने यू ट्यूब का सहारा लिया है। यह जीएसवीएम या एएमयू अलीगढ़ से एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैैं। बताया कि फैमिली में पांच लोग डॉक्टर हैं। उनके द्वारा मोटिवेशन पाकर मैने भी नीट की तैयारी की। इनके पिता रईस अहमद बिजनेसमैन और मां शाहिन जेहरा हाउस वाइफ हैैं। इन्होंने 2019 में 77 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं का एग्जाम पास किया था।
मां की बीमारी ने बना दिया डॉक्टर
गांधीग्राम के रहने वाले आदित्य निगम ने नीट में 99.59 परसेंटाइल के साथ एआईआर 7904 रैैंक पाई है। इनके टोटल 720 में से 646 माक्र्स हैैं। बताया कि मां अर्चना निगम को बीमार होने पर ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाते थे। उस समय डॉक्टर बोलते थे कि दवा लिख दी है आप दो दिन में ठीक हो जाओगी। इन शब्दों को सुनकर मां के चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। इसी से मोटिवेट होकर मैंने भी डॉक्टर बनने का सोचा। इनके पिता राजकुमार निगम एक प्राइवेट कंपनी में अधिकारी हैैं। साल 2020 में इन्होंने 96 परसेंट माक्र्स के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है।