पनकी से चलेगी बाराबंकी मेमू, दादानगर में बनेगा अंडर पास
कानपुर (ब्यूूरो)। सेंट्रल स्टेशन से बाराबंकी के लिए चल रही मेमू ट्रेन फिर से जल्द ही पनकी धाम रेलवे स्टेशन से चलेगी। दादानगर और दबौली पश्चिम में रेल लाइनों पर अंडरपास निर्माण की दिशा में कदम बढ़ेंगे। कानपुर देहात के रूरा स्टेशन में अर्से से लटके आरओबी का काम तेज होगा। ये आश्वासन प्रयागराज रीजन के जीएम ने क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य को दिया है।
संचालन की कही बात
समिति सदस्य ने फ्राइडे को प्रयागराज रीजन के जीएम से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बाराबंकी मेमू कोरोना काल से पहले पनकी धाम से चलती थी। पनकी क्षेत्र के हजारों लोगों को इससे लाभ मिलता था। इस पर उन्होंने रिपोर्ट लेकर फिर संचालन की बात कही। कानपुर-झांसी रेल रूट पर दादानगर व दबौली पश्चिम के पास अंडरपास से क्राङ्क्षसग पर जाम की स्थिति खत्म होने की बात पर उन्होंने त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसी तरह वर्ष 2019 में रूरा रेलवे स्टेशन पर शुरू हुए पुल निर्माण को जल्द पूरा कराने की बात कही।