बार एसोसिएशन की मतगणना के दूसरे दिन गुरुवार को पांच पदों पर परिणाम घोषित कर दिए गए. शुक्रवार को अवकाश के चलते मतगणना नहीं होगी. शनिवार को सुबह नौ बजे से अन्य पदों के लिए मतगणना करायी जाएगी .बार एसोसिएशन के राजीव महाना हाल में गुरुवार की सुबह नौ बजे मतगणना शुरू हुई . सबसे पहले उपाध्यक्ष पद की मतगणना शुरू हुई . हेमंत तिवारी और संजीव कनौजिया के बीच शुरू से ही कांटे की टक्कर दिखायी दी. अंतिम चरण में जाकर तस्वीर साफ हुई. हेमंत को 1748 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्धंदी संजीव को 1627 वोट प्राप्त हुए.


कानपुर (ब्यूरो) संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर भी शुरूआत से ही कांटे की टक्कर दिखी । एक-एक वोट की गिनती के साथ ही दोनों प्रत्याशियों की सांसे उपर नीचे हो रही थीं । इस पद पर जागेंद्र स्वरूप अवस्थी 1740 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए जबकि उनके प्रतिद्धंदी राहुल गुप्ता को 1621 वोट मिले । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दस दावेदार थे। जिसमें अनूप शुक्ला ने विजय हासिल की। अनूप को 680 वोट मिले। मंत्री पद पर अजय प्रताप ङ्क्षसह विजयी घोषित किए गए । अजय को 1076 वोट मिले। संयुक्त मंत्री लाइब्रेरी पर हरीकृष्ण शुक्ला 812 वोट पाकर विजयी रहे। कोषाध्यक्ष के लिए सुकर्ण ङ्क्षसह चौहान को विजयी घोषित किया गया । सुकर्ण को 816 मत मिले।

शुक्रवार को अवकाश के चलते मतगणना नहीं होगी । शनिवार को सुबह नौ बजे से वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी के साथ अन्य पदों पर मतगणना कराई जाएगी। संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर पुन: मतों की गणना करायी गई थी । दो बंडलों का भ्रम होने के चलते यह निर्णय लिया गया । -धर्मवीर ङ्क्षसह गौर, चेयरमैन एल्डर्स कमेटी

Posted By: Inextlive