पीपुल्स बैंक के साथ जिन खाताधारकों का पैसा डूब गया था उन्हेंं उनकी डूबी रकम वापस मिल गई. रकम के चेक उन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सौंपे. स्मृति संडे को सीएसए में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक डूब जाने पर पहले खाताधारक सालों तक अपनी कमाई के लिए परेशान रहते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संभव किया कि बैंक डूबे तो उसमें धन जमा करने वाला न डूबे. वह डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन डीआइसीजीसी के कार्यक्रम में बोल रही थीं. उन्होंने पीपुल्स बैंक के 672 अकाउंट होल्डर्स को 6.16 करोड़ रुपए की रकम को उनके खातों में ट्रांसफर कराया.


कानपुर (ब्यूरो) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह एक रुपए भेजते हैं तो 10 पैसे जनता के पास पहुंचते हैं। इसलिए पीएम ने जनधन खाते खुलवाए और आज एक रुपए भेजने पर एक रुपया गरीब के पास पहुंचता है। उन्होंने बताया कि कानपुर में 4.18 लाख जनधन खाता खुले। 4,760 रेहड़ी पटरी वालों को लाभ मिला। 90 करोड़ से ज्यादा मुद्रा लोन 12,320 लोगों को मिला। उन्होंने पीपुल्स बैंक के खाताधारक पायल खेतरवानी, कमल कुमार, बबलू, राम जीवन, सतनाम ङ्क्षसह सलूजा, प्रमोद कुमार को मंच पर प्रतीकात्मक चेक दिए। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी व एमएलसी अरुण पाठक भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive