सीनियर सिटीजंस के घर पहुंचेगा बैंक
-बैंकों ने खींचा बुजुर्गो के लिए डोर स्टेप बैकिंग का खाका, कैश विड्राल से ड्राफ्ट तक की सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी
-रिजर्व बैंक ने जारी की थी गाइडलाइंस, कई बैंकों ने डोर स्टेप बैंकिंग के लिए प्राइवेट एजेंसियों से किया टाईअप KANPUR: कैश निकालना हो या जमा करना, लाइफ सर्टिफिकेट देना होना, चेक बुक चाहिए या फिर केवाईसी अपडेट करना हो। से सभी बैकिंग सर्विसेस सीनियर सिटीजंस को अब घर बैठे ही मिलेंगी। रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, कई बैंकों ने इसके लिए पहल कर दी है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात हो या फिर इंडियन बैंक। इन दोनों ने ही इस फैसेलिटी को पूरी तरह से देने का प्लान रेडी कर लिया है। सभी ब्रांच में पहुंचाए आदेशपब्लिक सेक्टर और प्राइवेट बैंकों के लिए बीते दिनों आरबीआई की ओर से 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को उनके घर तक बैकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए गाइडलाइन जारी की गई थीं। बढ़ते वर्कलोड और स्टाफ की क्राइसिस के चलते कई बैंकों के सामने इसे लागू करने के लिए उहोपोह की स्थिति बन गई थी। इस बाबत एसबीआई के डीजीएम रामसुख सरोज बताते हैं कि डोर स्टेप बैकिंग के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जोकि सभी ब्रांचों पर पहुंचाए गए हैं। स्टाफ से जुड़ी जो समस्याएं थीं उसे दूर कर लिया गया है।
वर्किंग डे में मिलेगी सुविधा वहीं इंडियन बैंक के एजीएम विनय भूषण ने जानकारी दी कि डोर स्टेप बैकिंग के लिए हमने टाई अप किया है। इसे फुल फ्लेज्ड तरीके से लांच किया जा रहा है। इसमें इंडियन बैंक के साथ मर्ज हो चुके इलाहाबाद बैंक में जो सीनियर सिटीजंस खाताधारक हैं उन्हें भी फायदा मिलेगा। टाईअप में हम कुछ एजेंसियों की मदद लेंगे। जोकि होम ब्रांच से निश्चित दूरी पर सीनियर सिटीजन एकाउंट होल्डर्स को वर्किंग डे में बैकिंग सुविधाएं मुहैया कराएंगे। डोर स्टेप पर कौन कौन सी सुविधाएं - कैश लेना (प्रतिदिन 20 हजार तक) - कैश की डिलीवरी (प्रतिदिन 20 हजार तक) - चेक पिकअप - चेक रिक्वीजिशन स्लिप पिकअप -फार्म-15 एच पिकअप -ड्रॉफ्ट की डिलीवरी -लाइफ सर्टिफिकेट पिकअप - केवाईसी डॉक्यूमेंट पिकअप - टर्म डिपॉजिट एडवाइस बुजुर्गो को डोर स्टेप बैकिंग के लिए शतर्ें- - 70 साल से ज्यादा की उम्र होनी चाहिए, -किसी क्रोनिक डिसीज से ग्रसित या डिसेबल्ड -फुल केवाईसी कंप्लायंट अकाउंट होल्डर्स -वैलिड मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन अकाउंट के साथ जरूरी -होम ब्रांच से 5 किमी की रेडियस में एड्रेस रजिस्ट्रेशनकिस बैंक का कितना चार्ज?
एसबीआई- 60 रुपए प्रति विजिट इंडियन बैंक- 100 रुपए प्लस जीएसटी प्रति फाइनेंशियल ट्रांजक्शन - 60 रुपए प्लस जीएसटी प्रति नॉन फाइनेंशियल ट्रांजक्शन बुजुर्गो को डोर स्टेप बैकिंग के लिए सभी ब्रांचों में गाइडलाइन जारी की गई हैं। बैंकों में इसे प्रमोट करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। - रामसुख सरोज, डीजीएम, एसबीआई, कानपुर मेन ब्रांच हमने डोर स्टेप बैकिंग को लेकर टाईअप किया है और इस सर्विस को पूरी तरह से लांच कर रहे हैं। इसका फायदा कानपुर रीजन में हमारी सभी शाखाओं के सीनियर सिटीजंस को मिलेगा। - विनय भूषण, एजीएम, इंडियन बैंक मेन ब्रांच