Indian GP में style celebrity और fast music का तडक़ा Metallica rock band के साथ लेडी गागा लुईस और दलेर मेंहदी करेंगे perform.


इंडियन ग्रैंप्रि। के दौरान एफ-1 के दीवानों को न सिर्फ रफ्तार के सौदागरों के बीच रेस का रोमांच देखने को मिलेगा, बल्कि उनके पास अमेरिकन रॉक बैंड मेटैलिका की मदमस्त धुनों पर थिरकने का मौका भी होगा। सिर्फ मेटैलिका ही क्यों, 28 से 30 अक्टूबर के बीच ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होने जा रही इस पहली इंडियन एफ-1 रेस के दौरान इंटरनेशनल पॉप स्टार लेडी गागा और इंडियन भांगड़ा किंग दलेर मेंहदी के सुरों का साथ भी फैंस के कदमों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। कुल मिलाकर यह वीकेंड तेज रफ्तार कारों, स्टाइल, सेलेब्रिटी, ग्लैमर और फुल साउंड म्यूजिक से भरपूर रहेगा। यादगार होगा show


अमेरिका के हैवी मेटल बैंड मेटैलिका का यह इंडिया में पहला कांसर्ट होगा। इसको लेकर न सिर्फ एफ-1 के ऑर्गनाइजर्स बल्कि खुद मेटैलिका के ग्रुप मेंबर्स भी काफी एक्साइटेड हैं। मेटैलिका द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, ‘हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमें इंडिया में शो करने का मौका मिलेगा। यह हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और हमारा वादा है कि हम ऐसा बेहतरीन कांसर्ट पेश करेंगे कि इंडिया के म्यूजिक फैन के लिए यह यादगार बन जाएगा.’ कीमत आसमां पर

मेटैलिका द्वारा किए जाने वाले इस लाइव कांसर्ट के लिए टिकटों के दाम पहले ही आसमान पर पहुंच चुके हैं। इस कांसर्ट का सबसे महंगा टिकट जहां 25 हजार रुपए का है, वहीं सबसे सस्ता टिकट भी 1,650 रुपए से 2,750 रुपए में बिक रहा है जो न सिर्फ एफ-1 फैंस के लिए बल्कि मेटैलिका के दीवाने स्टूडेंट्स को भी काफी महंगा लग रहा है। मेटैलिका का पहला शो 28 अक्टूबर को गुडग़ांव के ओपेन एयर लेजर वैली ग्र्राउंड पर होगा, जहां पर 30 हजार लोग बैठकर कांसर्ट का मजा ले सकते हैं। यह कांसर्ट इंडियन ग्रैंप्रि। की ओपनिंग पार्टी, जो होटल क्राउन प्लाजा में होनी है उसके बाद होगा। इससे पहले मेटैलिका रॉक बैंड इटैलियन, सिंगापुर और यूरोपियन ग्र्रैंप्रि। में परफॉर्म कर चुका है। ये भी करेंगे perform

इंडियन ग्रैंप्रि। के आखिरी दिन यानी 30 अक्टूबर को मेगा पॉप स्टार लेडी गागा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के डिस्कोथेक में परफॉर्म करेंगी। वहीं भांगड़ा किंग दलेर मेंहदी, लेजले लुईस, लकी अली और केके जैसे सितारे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे। दलेर मेंहदी ने हाल ही में जेपी ग्रुप का एंथम सांग ‘हम में रफ्तार, जीते बार बार’ रिकॉर्ड किया है और वह 30 अक्टूबर को फाइनल रेस के दिन भी लाइव परफॉर्मेंस देने को तैयार है।कौन है मेटैलिकामेटैलिका अमेरिका का एक हैवी मेटल रॉक बैंड है, जिसे गिटारिस्ट जेम्स हेटफील्ड और ड्रमर लास अलरिच ने 1981 में शुरू किया था। मौजूदा समय में यह बैंड अमेरिकन हिस्ट्री का सातवां सबसे बड़ा सेलिंग एक्ट है और इसे 9 ग्र्रैमी अवाड्र्स सहित कुल 21 प्रेस्टीजियस इंटरनेशनल अवार्डस मिल चुके है। इस बैंड ने अब तक कुल 9 स्टूडियो अलबम रिलीज किए हैं, लेकिन दुनिया भर में अनगिनत लाइव कांसर्ट किए है।

Posted By: Inextlive