केले पर लिपटी मिली खतरनाक मकड़ी
ये मकड़ी ‘बनाना स्पाइडर’ प्रजाति की थी जो कोलंबिया में पाई जाती है और बेहद जहरीली होती है। अनोखी से दिखनी वाली इस मकड़ी को दुकान के एक कर्मचारी ने डिब्बे में बंद कर लिया।
मकड़ी के बड़े आकार का अंदाज़ा इसी से लग जाता है कि उसके पैर 10 सेंटिमीटर तक लंबे थे। बाद में इसे एडिनबरा के एक जीव रक्षा केन्द्र में ले जाया गया जहां मकड़ी की मौत हो गई।मकड़ी से 'दहशत'मकड़ियों की अदभुत प्रजाति के इस जीव को दुकान की 45 वर्षीय कर्मचारी पेट्रा मेरीमन ने पकड़ा था। उन्होंने कहा, ''हमारे साथ जो लोग खड़े थे वो इतनी बड़ी मकड़ी को देखकर घबरा गए। यहां मौजूद लड़के तो पागलों की तरह भाग रहें थे.''पेट्रा मेरीमन ने कहा, ''दुकान के एक कर्मचारी ने केले के एक डिब्बें को खोला और उसमें ये मकड़ी मिली। सभी लड़कों ने कहा कि हम उसे नहीं छुएंगे। मुझे मकड़ी से डर नहीं लगा और मैने उसे पकड़ लिया.'' उन्होंने कहा, ''मुझे मकड़ी को छूना नहीं पड़ा, मै अपने साथ एक डिब्बा लाई और उस पर डाल कर पकड़ लिया। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.''
मकड़ी में जहरएडिनबर्ग के जीव रक्षा केन्द्र के एक विशेषज्ञ केविन थॉम ने कहा, ''ये मकड़ी जानलेवा तो नहीं है लेकिन इसके जहर में सिरोटोनिन नाम के एक केमिकल की मात्रा काफी अधिक होती है.''
उन्होंने कहा, ''अगर ये मकड़ी काट ले तो मरीज़ को तेज दर्द होगा, मांसपेशियों में जकड़न और बुखार जैसे हालात बनेंगे। ये उस बात पर निर्भर करेगा कि कितना जहर शरीर के अंदर गया.''विशेषज्ञ का कहना है कि बनाना स्पाइर अपना तापमान कम करके लंबी दूरी की यात्रा तय कर सकता है और जब उसे थोड़ी गर्मी मिलती है तो वो फिर सक्रीय हो जाता है। विशेषज्ञ मानते है कि पकड़े जाने के बाद की यात्रा में हादसे से इस मकड़ी की मौत हो गई।