-कोरोना वैक्सीनेशन में कानपुर यूपी के टॉप-10 जिलों में, लेकिन सेकेंड डोज लगाने की रफ्तार पड़ी बेहद धीमी

-संडे को स्पेशल सेशन में भी कम आ रहे लोग, सीएम के दौरे से पहले लगी थी 5 हजार लोगों को सेकेंड डोज

KANPUR : कोरोना वायरस से बचाने के लिए सिटी में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है। 18 से 44 साल के लोगों में वैक्सीन लगवाने को लेकर खासा उत्साह है। वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में पहली डोज लगवाने के बाद सेकेंड डोज लेने में सुस्ती दिख रही है। बीते 7 दिनों की ही बात करें तो एक दिन को छोड़ बाकी छह दिनों में सिर्फ 1705 लोगों को ही सेकेंड डोज लगी। जबकि 22 मई को सीएम के दौरे से ठीक पहले 5 हजार से ज्यादा लोगों को सेकेंड डोज लगाने का दावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया था।

कैपेसिटी का सिफर् 7 परसेंट

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से भी सेकेंड डोज लगवाने के लिए संडे को स्पेशल सेशन लग रहे हैं। साथ ही 13 मई को सेकेंड डोज के लिए टीका उत्सव भी मनाया गया। इसके बाद जो संडे पड़े उसमें बेहद कम लोगों ने सेकेंड डोज लगवाई। बीते संडे को भी महज 330 लोगों ने सेकेंड डोज लगवाई जबकि उस दिन वैक्सीनेशन की कुल कैपेसिटी साढ़े चार हजार से ज्यादा थी। यानि टोटल कैपेसिटी के महज 7 परसेंट लोगों ने सेकेंड डोज लगवाई।

टाइमिंग बढ़ने से आई कमी

कानपुर मंडल के एडी हेल्थ डॉ। जीके मिश्र ने बताया कि अप्रैल महीने में जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी। मई में उनकी सेकेंड डोज ड्यू थी, लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में दिन के अंतर को बढ़ा दिया गया। जिसकी वजह से इस महीने जिन लोगों को सेंकेंड डोज लगानी थी। उन्हें जून के लास्ट या जुलाई में अब सेकेंड डोज लगेगी। उन्होंने बताया कि 13 मई को हुए सेकेंड डोज के टीका उत्सव में कानपुर में दूसरे नंबर पर रहा था। जबकि ओवरऑल वैक्सीनेशन में अभी भी कानपुर प्रदेश के टॉप-10 जिलों में है।

बीते 7 दिनों में कितनी सेकेंड डोज लगी

26 मई- 110

25- 218

24-409

23-330

22-350

21-5011 (सीएम के निरीक्षण से एक दिन पहले)

20- 288

कानपुर में अब तक कुल वैक्सीनेशन- 5.49 लाख

फ‌र्स्ट डोज- 4.54 लाख

सेकेंड डोज- 95,068

कुल वैक्सीनेशन में सेकेंड डोज- 17.32 परसेंट

हेल्थ वर्कर्स को फ‌र्स्ट डोज- 23155

सेकेंड डोज- 14792

फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ‌र्स्ट डोज - 23687

सेकेंड डोज - 12866

Posted By: Inextlive