बिना ऑपरेशन के ओजोन थेरेपी से कमर दर्द की होगी छुट्टी
कानपुर(ब्यूरो)। बढ़ती उम्र के साथ कमर दर्द इंसान के जीवन में कई तरह की समस्या पैदा करने लगता है। असहनीय कमर दर्द व ज्वाइंट दर्द लोगों को समय-समय पर परेशान करता रहता है। इस दर्द का ट्रीटमेंट काफी मंहगा होता है। डॉक्टर को दिखाने के बाद विभिन्न जांचों के बाद ट्रीटमेंट शुरु होता है। आराम मिलते-मिलते मरीजों को सालों लग जाता है। इसके बावजूद मरीज को पूरी तरह से आराम नहीं मिलता है। हैलट के ऑर्थोपेडिक सर्जन ने किफायती दामों में इस दर्द को दूर करने के लिए सिटी में ओजोन थेरेपी शुरु की है, जो कि कारगर साबित हो रही है। मरीज छह माह के बाद पॉजिटिव फीडबैक दे रहे हैं।
शोध कर शुरु की थेरेपी
हैलट अस्पताल के आर्थो डिपार्टमेंट के पूर्व असिस्टेंट प्रो। फहीम अंसारी ने बताया कि जोड़ों व कमर दर्द को ओजोन थेरेपी से सही करने के लिए उन्होंने 10 पेशेंट पर रिसर्च किया था। छह माह बाद उनको फॉलो करने के बाद फीडबैक लिया गया तो सभी के फीडबैक पॉजिटिव थे। जिसके बाद उन्होंने हैलट में ओजोन थेरेपी से जोड़ों व कमर दर्द का उपचार शुरु किया था। वर्तमान में 100 से अधिक मरीजों पर यह थेरेपी ट्राई की जा चुकी है।
कोई साइड इफेक्ट नहीं
डॉ। फहीम अंसारी ने बताया कि ओजोन थेरेपी से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। गठिया की वजह से ब्लड सर्कुलेशन सही न हो जाने के कारण जोड़ों में दर्द शुरु हो जाता है। जिस कारण मरीज कोई भी कार्य करते में असमर्थ हो जाता है। जोड़ों में सूजन भी बढऩे लगती है। उठना-बैठना, चलना व अन्य दैनिक कार्य काफी कष्टदायी हो जाते हैं। ओजोन थेरेपी से पेशेंट को दो दिन में ही रिलीफ समझ में आने लगता है।
डॉ। फहीम अंसारी ने बताया कि ओजोन थेरेपी ब्लड के जरिए देने से रोगी को दो दिन में रिलीफ मिलने लगता है। वहीं टीके के रूप में देने पर दो सप्ताह तक का समय लग जाता है। ओजोन ज्वाइंट में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है। दर्द में तुरंत आराम मिलता है। जिससे मरीज चलने फिरने लगता है। अभी तक ओजोन थेरेपी से सिटी में 200 से अधिक मरीजों का सफल उपचार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि थेरेपी से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसके अलावा अन्य बीमारियों को ठीक करने में भी यह थेरेपी काफी कारगर है।
युवाओं में भी बैक पेन की प्रॉब्लम
उन्होंने बताया कि पहले 50 से अधिक उम्र वाले लोगों को बैक पेन व ज्वाइंट का दर्द देखने को मिलता था। अब ओपीडी में युवा भी ज्वाइंट व कमर दर्द की समस्या लेकर आ रहे है। यह समस्या उनमें सिर्फ अव्यवस्थित दिनचर्या की वजह से हो रही है। डेली ओपीडी में तीन से चार युवा मरीज ज्वाइंट दर्द की समस्या लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवा अपने जीवनशैली में एक घंटे की एक्सरसाइज को फॉलो कर ज्वाइंट समेत कई समस्या से दूर रह सकते हैं।