- ऐडेड और प्राइवेट 250 बीएड कॉलेजों से 22 हजार स्टूडेंट होंगे शामिल, फ‌र्स्ट इयर के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी 9 अक्टूबर से बीएड सेकेंड ईयर के फाइनल एग्जाम कराएगा। एग्जाम शेड्यूल जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जएगा। वहीं बीएड फ‌र्स्ट इयर के स्टूडेंट्स बिना एग्जाम के प्रमोट कर दिए जाएंगे। कोरोना के कारण 2019-20 सेशन की यह वार्षिक परीक्षा करीब चार महीने देरी से होंगी। परीक्षा कराने के लिए मंडे को यूपी सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कुलपति प्रो। नीलिमा गुप्ता व रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव से मुलाकात की।

यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड 250 बीएड कॉलेजों से 22 हजार स्टूडेंट परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम कंट्रोलर अनिल कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा कराने के लिए जल्द ही सेंटर निर्धारित किए जाएंगे। इसके अलावा बीएड फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने के लिए गाइडलाइंस तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर एक रूम में आधी क्षमता पर परीक्षार्थी बैठेंगे। प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र के साथ स्टूडेंट्स को मास्क पहना कंपलसरी होगा। थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड वाश के बाद स्टूडेंट्स को एंट्री दी जाएगी। परीक्षा कक्ष को भी सैनिटाइज कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive