डॉक्टर्स डे पर मिलेगा आयुष्मान वार्ड का तोहफा
- एलएलआर में आयुष्मान लाभार्थियों के लिए न्यूरो साइंस सेंटर में शुरू होगा डेडीकेटेड वार्ड
KANPUR: एलएलआर हास्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए आने वाले आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए एक डेडीडेकेड वार्ड शुरू किया जाएगा। डॉक्टर्स डे पर न्यूरो साइंस सेंटर में इस वार्ड की शुरुआत की जाएगी। इस वार्ड में 9 बेड होंगे। न्यूरो साइंस सेंटर के थर्ड फ्लोर पर इस वार्ड में सिर्फ आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को ही भर्ती किया जाएगा। वार्ड पूरी तरह से एयरकंडीशंड है। इसके अलावा इसमें पेशेंट्स के लिए फाउलर बेड की व्यवस्था होगी। न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के अपग्रेडेशन का काम भी डॉक्टर्स डे यानी एक जुलाई को पूरा हो जाएगा। इसी दिन इसे भी शुरू किया जाएगा। इस वार्ड के शुरू होने से किसी भी बीमारी से पीडि़त आयुष्मान लाभार्थी को एक जगह पर ही ट्रीटमेंट मिल सकेगा।