- एलएलआर हॉस्पिटल की बजाय हर डिपार्टमेंट होगा आयुष्मान स्कीम में इंपैनल्ड

- आयुष्मान से मिले क्लेम को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकेंगे डिपार्टमेंट्स

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल में पेशेंट्स का ट्रीटमेंट करने वाले अलग अलग डिपार्टमेंट्स की फैसेलिटीज में आयुष्मान स्कीम की वजह से इजाफा होगा। दरअसल अब हॉस्पिटल में आयुष्मान लाभार्थियों के ट्रीटमेंट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। स्कीम के लाभार्थियों के क्लेम से मिलने वाली रकम को डिपार्टमेंट अपने हिसाब से खर्च कर सकेंगे। इसी के तहत सभी डिपार्टमेंट अलग-अलग इस स्कीम में इंपैनल्ड होंगे।

एक डिपार्टमेंट के ही लाखों के क्लेम

एलएलआर और संबद्ध हॉस्पिटल्स में मेडिकल कॉलेज के अलग अलग क्लीनिकल डिपार्टमेंट काम करते हैं। ऑब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट, पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के अपने अलग हॉस्पिटल्स हैं। इसके अलावा सर्जरी और मेडिसिन डिपार्टमेंट्स में ही 200 से ज्यादा बेड हैं। ऐसे में एक डिपार्टमेंट की क्षमता ही किसी बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल के बराबर है। एलएलआर हॉस्पिटल में बेड ऑक्यूपेंसी भी 90 परसेंट तक रहती है। जब से आयुष्मान भारत स्कीम शुरू हुई है। सिर्फ सर्जरी डिपार्टमेंट ने ही लाभार्थियों का ट्रीटमेंट करके 40 लाख रुपए तक का अमाउंट क्लेम में कमाया है। हांलाकि इस क्लेम का एक रुपया भी अभी तक डिपार्टमेंट को नहीं मिला है। यही हाल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक और न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट्स का भी है।

----------

डिपार्टमेंट्स के इंपैनल्ड होने के फायदे-

- आयुष्मान लाभार्थियों के क्लेम प्रोसेस होने में कम टाइम लगेगा क्योंकि यह काम आयुष्मान मित्रों की जगह रेजीडेंट्स करेंगे

- लाभार्थियों की दवा को लेकर भागदौड़ कम होगी

- क्लेम से मिले अमाउंट को डिपार्टमेंट अपने अपग्रेडेशन, रोजमर्रा के रिकरिंग खर्च में यूज कर सकेगा। जिसका फायदा सभी पेशेंट्स को मिल सकेगा।

आयुष्मान फैक्ट फाइल-

- एक करोड़ का क्लेम अभी तक मिल चुका एलएलआर हॉस्पिटल को आयुष्मान स्कीम से

- 30 लाख का क्लेम सिर्फ सर्जरी डिपार्टमेंट में भर्ती पेशेंट्स के ट्रीटमेंट से

- 40 लाख का क्लेम सिर्फ मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती पेशेंट्स के क्लेम से

- यूपी में आयुष्मान लाभार्थियों का ट्रीटमेंट करने वाला यूपी का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल

-------------------

इन डिपार्टमेंट्स को इंपैनल्ड करने की तैयारी

- सर्जरी डिपार्टमेंट, न्यूरो सर्जरी, आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट, ऑफ्थेल्मोलॉजी, ईएनटी डिपार्टमेंट, पीडियाट्रिक, ऑब्स एंड गायनी डिपार्टमेंट,न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट

----------------

2,00,805- परिवारों को कानपुर में इस स्कीम के तहत 5 लाख तक का मेडिकल इंश्योरेंस

1,05,271-परिवारों के बन चुके गोल्डन कार्ड कानपुर में

15,000- से ज्यादा लाभार्थियों का इस स्कीम के तहत हुआ फ्री इलाज जनवरी तक कानपुर में

113- हॉस्पिटल्स कानपुर में इस स्कीम से इंपैनल्ड जिसमें 15 सरकारी और 98 प्राइवेट हॉस्पिटल्स

----

वर्जन-

आयुष्मान स्कीम से हर प्रमुख क्लीनिकल डिपार्टमेंट्स इंपैनल्ड कराए जाएंगे। जिससे डिपार्टमेंट्स और पेशेंट्स दोनों को फायदा मिलेगा.इसके लिए सीएमओ और सांचीज से बातचीत की जा रही है।

- प्रो.आरके मौर्या, एसआईसी, एलएलआर एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स

------------

Posted By: Inextlive