कल्याणपुर में परिवार के साथ पनकी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे डिप्टी कमांडेंट की कार व सामने से आ रहे ऑटो की भिड़ंत हो गई. घटना में ऑटो सवार पांच सवारियां घायल हो गईं. पुलिस ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. देर शाम तीन घायलों की हालत सामान्य और एक की हालत गंभीर बताई गई.

कानपुर (ब्यूरो) मसवानपुर निवासी डिप्टी कमांडेंट पीके कमल एनएलसी नवेली ,चेन्नई में तैनात हैं। मंगलवार सुबह वह अपनी निजी कार से परिवार समेत पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर दर्शन कर घर लौट रहे थे। आवास विकास तीन की एलआईसी बिल्डिंग के पास ऑटो की उनकी कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का अगला सिरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चालक मयंक बाजपेई समेत सवारियां किरण सिंह, अनीता तोमर, दीक्षा सिंह, आर्यन सिंह बुरी तरह घायल हो गए।

अनियंत्रित होकर आया सामने
कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में डिप्टी कमांडेंट से पूछताछ की गई है। ऑटो के अनियंत्रित होकर गाड़ी के सामने आ जाने से घटना होने के बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive