Australia beat Spain in Champions Trophy
गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने चैम्पियन्स ट्राफी हाकी टूर्नामेंट में सकारात्मक शुरूआत करते हुए आज यहां स्पेन को 3 । 2 से हराया लेकिन पाकिस्तान ने ब्रिटेन को हराकर उलटफेर करने का मौका गंवा दिया। अगले साल होने वाले ओलंपिक से पहले हाकी के अंतिम बड़े टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान जेमी ड्वेयर ने दो गोल दागे। ड्वेयर ने हालांकि स्वीकार किया कि लगातार चौथे चैम्पियन्स ट्राफी खिताब की कवायद में जुटा आस्ट्रेलिया दुनिया की नंबर एक टीम और खिताब की प्रबल दावेदार की अपनी प्रतिष्ठा पर खरा नहीं उतरा।
स्पेन ने तेज शुरूआत की और आस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन ड्वेयर ने 10वें मिनट में ही गोल दागकर गत चैम्पियन टीम को बढ़त दिला दी. चैम्पियन्स ट्राफी के 22 मुकाबलों में आस्ट्रेलिया को सिर्फ तीन बार हराने में सफल रहे स्पेन ने 15 मिनट बाद जार्ज दबांच के गोल की मदद से वापसी की जिन्होंने संतुलन खाने के बावजूद गोलकीपर एंड्रयू चार्टर को छकाते हुए गोल दाग दिया। दो मिनट बाद एडवर्ड तुबाउ ने स्पेन को 2 .। से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में आस्ट्रेलिया ने बेहतर खेल दिखाया और एक बार फिर मैच को अपनी गिरफ्त में कर लिया। ड्वेयर ने दूसरे हाफ की शुरूआत में ही गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई जबकि डेसमंड एबोट ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर आस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। पूल ए के एक अन्य मैच में ब्रिटेन ने पाकिस्तान को 2 .। से हराया। पाकिस्तान के लिए 31वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर एकमात्र गोल दागने वाले कप्तान मोहम्मद इमरान ने कहा कि उनकी टीम ने कई मौके बनाए लेकिन इनका फायदा उठाने में विफल रहे. ब्रिटेन ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखा और उसके लिए दोनों गोल मध्यांतर के बाद मार्क पर्न और रिचर्ड मानटेल ने किए।