बिठूर में दो मासूम बेटों को गोद में लेकर गंगा में छलांग लगाने वाले दयाशंकर की साली राधा ने बच्चों के पानी में लापता होने के गम में गुरुवार देर रात डाई पी ली. परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बिठूर थाने में पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 24 घंटे बाद भी दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है. सर्च अभियान पूरा होने के बाद पुलिस आरोपी पिता को जेल भेजेगी.


कानपुर (ब्यूरो) सफीपुर के जटपुरा गांव निवासी राधा अपनी बहन सीता व बहनोई दयाशंकर के साथ 12 अगस्त को दिल्ली गई थी। गुरुवार सुबह बहनोई के साथ वापस आकर वह घर चली गई। दयाशंकर बाइक से पत्नी सीता व दोनों मासूम बच्चों तीन साल के शिवा व दो साल के शिवांक को लेकर कानपुर के बिठूर में गंगा पुल पर पहुंचा था। यहां पत्नी से विवाद के बाद दयाशंकर दोनों बच्चों को लेकर नदी में कूद गया था। गोताखोरों ने दयाशंकर को तो बचा लिया था पर उसके बच्चे तेज बहाव में बह गए। घटना से दुखी बच्चों की मौसी राधा ने गुरुवार की देर रात डाई पी ली थी।

मोटर बोट से हो रही तलाश
बिठूर थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि दोनों बच्चों की तलाश में गोताखोर और मोटरबोट लगी हुई है। दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर तक भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। सर्च अभियान पूरा होने के बाद बच्चों को लेकर गंगा में कूदने वाले दयाशंकर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive