नीलाम होगा माइकल जैक्सन का घर
‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन ने जिस घर में अपनी जिंदगी के आखिरी छह महीने बिताए थे, उसे नीलाम करने की तैयारी चल रही है। उनके उस बिस्तर को अलग से नीलाम किया जाएगा, जिस पर उन्होंने दम तोड़ा था।कैलिफोर्निया स्थित इस घर के मालिक माइकल नहीं थे। उन्होंने कुछ समय के लिए एक लाख डॉलर (करीब 49 लाख रुपये) प्रति महीने किराए पर इसे लिया था। वह दिसंबर, 2008 से अपने तीन बच्चों के साथ यहां रह रहे थे और जून, 2009 में उनकी मौत हो गई। इसे लॉस एंजिलिस में 17 दिसंबर को नीलाम किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जैक्सन के इस बंगले में रहने की वजह से इसकी कीमत दो से चार गुनी बढ़ गई है। इसके कम से कम तीन करोड़ डॉलर (करीब 1.8 अरब रुपये) में बिकने की उम्मीद है। जैक्सन को इस घर से काफी लगाव था, क्योंकि यह नेवरलैंड रेंच स्थित उनके घर से काफी मिलता-जुलता था।‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, ऐसी कई चीजों की पहचान की गई है, जिनका जैक्सन ने अपने अंतिम दिनों में इस्तेमाल किया था। इन सभी की अलग से नीलामी की जाएगी.
जैक्सन की मौत बेहोशी की दवा प्रोपोफोल की अधिक मात्रा लेने से हुई थी। मंगलवार को उनके निजी चिकित्सक कोनराड मुरे को उनकी गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया था। मुरे को 29 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी।यौन उत्पीडऩ के आरोप, अदालती कार्रवाई और दिवालिया होने की अफवाहों के बीच माइकल जैक्सन 2009 में लंदन में होने वाले एक कंसर्ट की तैयारियों में जुटे थे। जुलाई, 2009 में होने वाला यह कंसर्ट उनका ‘कम-बैक’ कंसर्ट माना जा रहा था, लेकिन जून में ही उनकी मौत हो गई थी।