साढ़ में शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा खंडित कर माहौल बिगाडऩे की कोशिश
कानपुर (ब्यूरो)। साढ़ के असेनिया में अराजक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा खंडित कर दी। सुबह भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई, जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। भक्तो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते आस पास रहने वालों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। लोग हंगामा कर माहौल बिगाड़ते इससे पहले मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा को मिस्त्री को बुलाकर सही करवाया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
पार्लियामेंट इलेक्शन के तुरंत बाद माहौल खराब करने की कोशिश
स्थानीय लोगों का मानना है कि पार्लियामेंट इलेक्शन की वोटिंग और काउंटिंग के बीच लोगों में धार्मिक भावना भडक़ा कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। क्षेत्र के असेनिया गांव निवासी रमेश, अशीष, रामकुमार ने बताया कि उनके गांव के किनारे पुराना शंकर जी का मंदिर स्थित है। बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। वेडनसडे सुबह जब वे मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो भगवान का शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त थी, जिसकी सूचना उन्होंने फोनकर पुलिस को दी।
मिस्त्री को बुलाकर प्रतिमा को सही कराया गया
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ मिस्त्री को बुलाकर शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा को सही कराया। प्रशासन के प्रतिमा सही कराने के बाद ग्रामीणों ने शिवलिंग और नंदी जी प्रतिमा का पूजन करने माफी मांगी है। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, मिस्त्री को बुलाकर प्रतिमा को सही कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।