बार एसोसिएशन के महामंत्री पर कचहरी में हमला
कानपुर(ब्यूरो)। कचहरी परिसर के अंदर वकीलों ने अपने ही महामंत्री पर हमला कर दिया। मारपीट करने के साथ ही उन पर फायर किया और 22 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद कचहरी में अफरा तफरी मच गई। बार एसोसिएशन ने इस पर सख्त निर्णय लेते हुए घटना में शामिल तीन वकीलों को संस्था की सदस्यता से निष्कासित कर दिया। इस मामले में यूपी बार काउंसिल भी सख्त दिखी। अध्यक्ष ने जहां घटना की ङ्क्षनदा की वहीं घटना की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
प्लॉट को लेकर चल रहा था विवाद
बार एसोसिएशन के महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव भोला का अपने पड़ोसी सुधीर बाजपेयी से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के मुकदमे के सिलसिले में वह मंगलवार दोपहर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट पहुंचे। मुकदमे में बहस के दौरान महामंत्री को धमकाना शुरू कर दिया गया। इसके बाद कोर्ट के बाहर उन पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि हमला करने वालों में शामिल एक व्यक्ति ने महामंत्री पर फायर कर दिया लेकिन वहर मिस हो गया, जिससे उनकी जान बची। इसके बाद दूसरे वकीलों ने मारपीट शुरू कर दी। शर्ट फाड़ दी और उनके पास रखे 22 हजार रुपये भी लूट लिए गए। इस मामले में बार एसोसिएशन तत्काल हरकत में आया और वकील सुधीर बाजेपयी, ओंकार बाजपेयी और नीति बाजपेयी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। इसके साथ ही महामंत्री की ओर से कोतवाली पुलिस को भी तहरीर दी है। -----घटना में शामिल तीन अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। यूपी बार काउंसिल को भी पत्र भेजकर पूरी घटना से अवगत कराया जाएगा। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए असलहा लाने पर रोक लगा दी गई है।-नरेश चंद्र त्रिपाठी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन -----घटना की जानकारी नहीं है। यदि महामंत्री पर हमला हुआ है तो यह ङ्क्षनदनीय कृत्य है। मामले की रिपोर्ट बार एसोसिएशन से मांगी जाएगी। दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।-श्रीष मल्होत्रा, चेयरमैन यूपी बार काउंसिल