- पूरा दिन छाई रही स्मॉग की चादर, मानक से 6 गुना से ज्यादा पॉल्यूशन, देश में तीसरा सबसे पॉल्यूटेड सिटी

KANPUR:

संडे को सिटी में ठंड के साथ स्मॉग का असर भी दिखा। शहर पर सुबह से ही कोहरे की घनी चादर दिखाई दी। इस वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। वहीं शाम को शहर की एयरक्वालिटी को लेकर सीपीसीबी का एयरक्वालिटी इंडेक्स आया तो 123 शहरों में कानपुर देश का तीसरा सबसे पॉल्यूटेड सिटी बना। जहां पीएम 2.5 का स्तर मानक से 6 गुना से भी ज्यादा 368 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। सर्दी के साथ पॉल्यूशन के इस अटैक का असर शहर के कई इलाकों पर भी दिखा। जहां संडे होने के बाद भी एनवायरमेंटल सेंसर्स ने पॉल्यूशन के बेहद खतरनाक आंकड़े सामने आए। कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर मानक से 7 से 8 गुना तक ज्यादा दर्ज किया गया।

एक्यूआई में सबसे पॉल्यूटेड सिटीज

ग्रेटरनोएडा-384

नोएडा-383

कानपुर-368

गाजियाबाद-368

दुर्गापुर-353

सिंगरौली-351

गुवाहाटी-351

नोट -एक्यूआई में यह आंकड़े पीएम 2.5 के हैं जिसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

इनवायरमेंटल सेंसर्स का रात 8 बजे का डाटा-

भारत पेट्रोलियम, अशोक नगर- 500

पीएसी मोड़ चौराहा-494

दीप टाकीज तिराहा-453

यादव मार्केट चौराहा-441

कानपुर गंगा ब्रिज-417

श्याम नगर चौराहा-370

Posted By: Inextlive