एग्जाम सेंटर्स का ऑनलाइन होगा एसेसमेंट
- 5 दिसंबर तक एग्जाम सेंटर्स की जानकारी करनी होगी अपलोड
- डीएम की ओर से बनाई गई कमेटी मौके पर जाकर सत्यापन करेगी KANPUR : एग्जाम सेंटर्स का एसेसमेंट ऑनलाइन होगा। इसके लिए सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ने प्रिंसिपल से एग्जाम सेंटर्स के लिए जानकारी मांगी है। 5 दिसंबर तक सभी को जानकारी कांउसिल की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। अपलोड की गई जानकारियों का डीएम की ओर से बनाई गई टीम मौके पर जाकर सत्यापन करेगी। इसकी आख्या ड्रिस्ट्रिक स्कूल इंस्पेक्टर के जरिए काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी जरूरीएडिशनल चीफ सेकेट्री ने निर्देश दिए हैं कि एग्जाम सेंटर्स के लिए जिन स्कूलों का एसेसमेंट यानि निर्धारण किया जाए। वहां स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरे, रिकार्डिंग के लिए डीवीआर, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। जिन स्कूल्स के कैंडिडेट्स के कम से कम दो बैच वर्ष 2019 व 2020 के काउंसिलिंग एग्जाम में शामिल हो चुके हों, उन्हीं स्कूल्स को एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा। राजकीय विद्यालयों को इस शर्त में छूट रहेगी। जिन स्कूल्स में सामूहिक नकल पकड़ी जाने पर दोबारा परीक्षा कराई गई हो, उनको डिबार मानते हुए वर्ष 2021 में एग्जाम सेंटर्स नहीं बनाया जाएगा।