बांसमंडी पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, खाक हो चुकी बिल्डिंगों को देखा
कानपुर (ब्यूरो) विधानसभा अध्यक्ष ने आग से तबाह हो चुकी और जर्जर हालत में हो गई बिल्डिंगों को अधिकारियों के साथ देखा। उसके बाद कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष महामंत्री और पीडि़त दुकानदारों के साथ मीटिंग की। दुकानदारों से उनके नुकसान के बाबत पूछा। सतीश महाना ने कहा कि आग लगने के बाद से लगातार जिला प्रशासन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस आग बुझाने का प्रयास करती रही। व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है। सैकड़ों दुकानें जल गई हैं, जो दुकानें बच गई हैं या जिन दुकानों में अभी भी माल बचा हुआ है, उस माल को टीमें लगा कर निकलवाया जाएगा।हर संभव मदद दिलाई जाएगी
सतीश महाना ने बताया कि सरकार से भी इस मामले में हर संभव मदद दिलाई जाएगी। जिला प्रशासन ने घटना से संबंधित रिपोर्ट शासन तक पहुंचा दी है। मौजूद व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से अलग-अलग मिलने की कोशिश की, लेकिन भीड़ की वजह से कुछ ही व्यापारी मिल सके। व्यापारियों ने जली हुई दुकानों की लिस्ट भी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी है। इस दौरान व्यापारी यह कहते हुए नजर आए कि ने उन्हें मार्केट की इमारत बनवाकर दे दी जाएं, जिससे वो कारोबार शुरू कर सके और उन्हें कुछ नहीं चाहिए।