Asia cup के छठे मैच में बांग्‍लादेश ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की. इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंच गया है. जहां उसका मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा. इसके साथ ही इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

आज के मैच में बांग्लादेश ने सेम टेक्टिस फॉलो की जो उसने इंडिया के अगेंस्ट मैच में अपनायी थी। यानि टॉस जीत कर श्रीलंका को बैटिंग करने के लिए कहा।

श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत नहीं की और उसके विकिट रेग्युलर इंटरवल पर गिरते रहे। बांग्लादेश के सामने उसने जीत के लिए 232 रन का टारगेट रखा। बारिश के कारण बांग्लादेश को 40 ओवर में 212 रन का रिवाइज्ड टारगेट दिया गया। जिसे बांग्लादेश ने तमीम इकबाल और एस अल हसन की हाफ सेंवुरीज की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। उसकी ओर से नजमुल हुसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
इसके साथ ही जहां बांग्लादेश ने किसी वनडे मैच में श्रीलंका को दूसरी बार हराया है वहीं एशिया कप से डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

आज का स्कोर कार्ड

Sri Lanka 232 runs all out in 49.5 overs

Bangladesh 212/5 in 37.1 overs

Bangladesh won the toss and elected to field

 

Posted By: Inextlive