दुश्मन दिखते ही चलेगी गोली अलर्ट का मैसेज भी मिलेगा
कानपुर (ब्यूरो)। देश की सीमा पर अब दुश्मन ने अगर घुसपैठ करनी चाही तो उसकी खैर नहीं है। दुश्मन नजर आते ही ऑटोमेटिक गोली चल जाएगी या फिर कंट्रोल रूम में अलर्ट का मैसेज आ जाएगा। स्माल आम्र्स फैक्ट्री (एसएएफ) कानपुर, एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड और आईआईटी मिलकर रिमोट कंट्रोल वेपन प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैैं। इस प्लेटफार्म को आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस (एआई) से लैस रखा जाएगा। एसएएफ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि अब हम अनमैैंड वेपंस पर काम कर रहे हैैं। यह प्रोजेक्ट हमारे रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल का हिस्सा हैै। आने वाले 6 महीने के भीतर इस प्रोजेक्ट का प्रोटोटाइप जारी कर दिया जाएगा।
ऐसे पहचानेगा दुश्मन को
इस सिस्टम में एआई की मदद से दुश्मन के स्ट्रक्चर और हरकतों को फीड किया जाएगा। प्लेटफार्म में एक कैमरा लगाया जाएगा जो कि किसी के भी सामने आने पर उसकी इमेज और विजुअल को सिस्टम को सेंड करेगा। सिस्टम में फीड स्ट्रक्चर यदि दुश्मन का हुआ तो आटोमैटिक फायर हो जाएगा या फिर कंट्रोल रूम में अलर्ट आ जाएगा। ऐसा सिस्टम तैयार किया जा रहा है जो कि किसी के भी सामने आने पर अलर्ट जो जरूर दे सके।
घुसपैठियों पर लगाम
इस सिस्टम को डेवलप करने के पीछे उद्देश्य बार्डर पर दुश्मन की घुसपैठ को रोकना है। अभी तक सेना के जवानों को बार्डर पर लगाया जाता है, जिससे घुसपैठ होते समय गोलीबारी में जवान के शहीद होने की संभावना रहती है। इस सिस्टम में प्लेटफार्म के पास किसी भी जवान को रहना कंपलसरी नहीं है। उनको कंट्रोल रुम से सिर्फ निगरानी करनी होगी या फिर यह सिस्टम जवानों का बार्डर पर सपोर्ट भी कर सकता है।
ऐसे काम करेगा सिस्टम