13.38 लाख की ज्वैलरी लेकर भागा कारीगर गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरो) आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी ङ्क्षसह ने बताया, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नहान क्षेत्र में सुभाष ज्वैलर्स के यहां बंगाल के हावड़ा का रंजीत कुमार कारीगर था। सोमवार रात दुकान से 13.38 लाख रुपये कीमत की गोल्ड ज्वैलरी लेकर वह भाग निकला। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरपीएफ को सूचना दी कि वह नेताजी एक्सप्रेस से भाग रहा है। सेंट्रल स्टेशन पर सीआईबी के निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव ने चेङ्क्षकग शुरू कराई। सर्विलांस से पता चला कि लोकेशन नंदन कानन एक्सप्रेस की है। ट्रेन के दोपहर पौने दो बजे सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर बी-टू कोच की बर्थ-36 पर आरोपी को पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास बैग से सोने के कड़े, दो मंगलसूत्र, मांग टीका, सात डायमंड नग वाली अंगूठियां, टाप्स व सोने के टुकड़े समेत लगभग डेढ़ सौ ग्राम के आभूषण बरामद हुए। नहान से सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बरामद सामान के साथ आरोपी को साथ ले गए।