सेंट्रल स्टेशन पर डिप्टी एसएस कंट्रोल रूम व अन्य अधिकारियों के आफिस मेें लगे डॉट फोन फ्राइडे देर रात करीब डेढ़ बजे अचानक घनघना उठे. फोन उठाने पर उधर से मैसेज आया कि कानपुर-लखनऊ रूट पर मगरवारा के पास लखनऊ से कानपुर की ओर आ रही मरुधर एक्सप्रेस डिरेल हो गई है. मैसेज मिलते ही अधिकारियों में हडक़ंप मच गया. घटना के कारण अप व डाउन दोनों ट्रैक की ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. रेलवे अधिकारियों ने आनन-फानन एआरटी &एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन&य को घटनास्थल पर रवाना करने के लिए तैयार कर लिया. एआरटी रवाना होने वाली ही थी तभी एक और मैसेज आया कि एआरटी को न भेजें यह रेलवे की तरफ से एक मॉकड्रिल है. मॉकड्रिल सुनने के बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली और ट्रेनों का संचालन शुरू कराया.

कानपुर (ब्यूरो) मरुधर एक्सप्रेस के डिरेल होने की सूचना मिलते ही एआरटी स्टाफ को तत्काल एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में पहुंचने के लिए रेलवे कॉलोनी में चार हूटर बोले। हूटर सुनते ही एआरटी में तैनात स्टाफ चंद मिनटों में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन पर पहुंच गया। हालांकि मॉकड्रिल की सूचना मिलने के बाद एआरटी वापस लोको शेड रवाना कर दी गई।

रेलवे समय-समय पर अलर्टनेस के लिए इस प्रकार की मॉकड्रिल करता रहता है। इससे पता चलता है कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए स्टाफ कितना तैयार है। कमी होने पर व्यवस्था को अपडेट किया जाता है।
विक्रम सिंह, पीआरओ, लखनऊ डिवीजन


आंकड़े
- 1.41 पर मरुधर एक्सप्रेस के डिरेलमेंट की सूचना कंट्रोल रूम में आई
- 1.53 बजे एआरटी समेत विभिन्न अधिकारियों को सूचना दी गई
- 2.10 पर एआरटी सेंट्रल स्टेशन पहुंच गई, रवाना करने की तैयारी
- 2.15 पर रेलवे अधिकारी समेत स्थानीय पुलिस भी स्टेशन पहुंची
- 2.25 तक अधिकारी फोन से मौके की रिपोर्ट लेते रहे
- 2.40 पर रेलवे अधिकारियों को मॉकड्रिल होने की सूचना मिली


Posted By: Inextlive