जीत के लिए बीजेपी के तरकश में उपलब्धियों के तीर
कानपुर (ब्यूरो) बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ अध्यक्षों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही किसान हित में हुए कामों को भी गिनाते हुए सरकार की किसान हितैसी होने छवि भी बनाई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, सीएम योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रवाद, धारा 370 के खात्मे के साथ जिन्ना का जिक्र भी किया। साथ ही राम मंदिर निर्माण के संकल्प को साकार करने के भावनात्मक मुद्दे को भी छुआ।
सबका साथ सबका विकास
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास में यकीन करते हैं और बाकी दल वोट बैंक पर विश्वास करते हैं। हम तिलक, पटेल और गांधी को याद करते हैं और उनको आज भी जिन्ना याद आता है। कांग्रेस और सपा पर उन्होंने परिवारवादी होने का तंज किया। साथ ही सपा में चाचा की स्थिति बता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। और कहा कि सभी पार्टियों का एक ही तंत्र है। परिवार तंत्र यानि सिर्फ परिवार की चिंता। बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ला एंड आर्डर को लेकर यकीन दिलाया कि आज प्रदेश दंगा मुक्त है। जबकि पहले यहां हर तीसरे चौथे दिन दंगा होता था। यूपी सरकार ने माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया। यह मुद्दा भी चुनाव में अहम रोल अदा करेगा।