फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लोन दिलाने वाले गिरफ्तार
कानपुर (ब्यूरो) 24 मई को बंधन बैैंक मैनेजर रवी ओमर ने नजीराबाद थाने में केस दर्ज कराया था कि पंकज शुक्ला आदि ने फर्जी आईडी की मदद से लोन पास करने के लिए आवेदन दिया है। कागज चेक करने पर पता चला कि आशीष खन्ना के नाम से बनाए गए प्रमाणपत्र फर्जी थे। केस दर्ज कर पुलिस ने जब जांच की तो पूरे गैैंग की जानकारी मिली। पता चला कि शातिर कभी बैैंकों को चूना लगाते हैैं तो कभी आम आदमी को। डॉक्यूमेंट्स इतनी सफाई से बनाए जाते हैैं कि बैैंक मैनेजमेंट को पता नहीं चल पाता। लेकिन जब किश्तें जमा नहीं होतीं और रिकवरी की बारी आती है, तब ठगी की जानकारी होती है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
एडीसीपी मनीष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर सर्विलांस की मदद से पंकज शुक्ला, चंदन श्रीवास्तव ïव अनिल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी आईडी, आधार कार्ड, पासबुक आदि बरामद हुए हैैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने फर्जी आईडी व पते पर लोन पास कराने की बात कबूली है। पकड़ा गया चंदन फर्जी प्रमाण पत्र बनाता है। जिसका मालरोड में जनसेवा केंद्र है। पंकज बैैंक में पेपर वर्क करता है और अनिल लोगों को लोन दिलाने का झांसा देता है।
कई जगह से इकट्टïठा की जाती हैैं आईडी
- डुप्लीकेट स्टांप वेंडर्स से
- रजिस्ट्री ऑफिस से
- मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी से
- बच्चों के स्कूल से
- फोटो कॉपी की दुकानों से
- रेलवे रिजर्वेशन निजी काउंटर्स से
- एटीएम बूथ से जानकारी लेकर
- अपने डॉक्यूमेंट्स को संभाल कर रखें, भरोसे के लोगों के हाथ ही आईडी दें
- ध्यान रखें आईडी का मिसयूज न हो सके, शक होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
- फोटोकॉपी कराते समय ध्यान रखें कि आपकी आईडी की एक्स्ट्रॉ कॉपी तो नहीं की गई
- सिम खरीदते समय या मोबाइल खरीदते समय आईडी देते समय भी सावधानी रखें
- बीमा एजेंट को आईडी देते समय कॉर्नर पर क्रास जरूर कर दें, जिससे उसका रीयूज न हो
फर्जी आईडी बनाकर लोन पास कराने वाले गैैंग का पर्दाफाश किया गया है, जल्द ही कुछ और लोग भी गिरफ्तार होंगे।
मनीष चंद्र, एडीसीपी साउथ