जूही पुलिस ने बारादेवी चौराहा स्थित इंडिया वन एटीएम से फाइबर पत्ती लगाकर तीन हजार रुपये निकाल रहे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को फ्रेंचाइजी ओनर अनुज यादव ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

कानपुर (ब्यूरो)। जूही पुलिस ने बारादेवी चौराहा स्थित इंडिया वन एटीएम से फाइबर पत्ती लगाकर तीन हजार रुपये निकाल रहे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को फ्रेंचाइजी ओनर अनुज यादव ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस अफरा तफरी का फायदा उठाकर पकड़े गए शातिर का साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से फाइबर की पत्ती बरामद कर ली है। फ्रेंचाइजी ओनर की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस दूसरे साथी की तलाश कर रही है।

प्रतापगढ़ से चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे आरोपी
जूही पुलिस के मुताबिक बारादेवी चौराहे के पास इंडिया वन का एटीएम है। जिसके फ्रेंचाइजी बाबूपुरवा निवासी अनुज यादव है। शुक्रवार शाम साढ़े छह बेज अनुज ने सीसीटीवी कैमरे के आउटपुट में देखा कि कोई व्यक्ति मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। मौके पर जाकर देखा तो दो युवक फाइबर की पत्ती मशीन में डालकर शटर खोल रहे थे और रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे। अनुज के पूछताछ करने पर दोनों हड़बड़ा गए और भागने की कोशिश करने लगे। अनुज ने एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने की पूछताछ
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की, तलाशी में उसकी जेब से फाइबर की पत्ती और तीन हजार रुपये बरामद किए। आरोपी ने बताया कि उसका नाम धीरेंद्र पाल है और वह लालगंज के पूरेजने गांव का है, फरार साथी का नाम आशीष विश्वकर्मा बताया। इसके कब्जे से एक एटीएम कार्ड भी मिला है, जिसकी जानकारी पुलिस कर रही है.इंडिया वन एटीएम के फ्रेंचाइजी अनुज यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive