बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राहुल बच्चा सोनकर को शनिवार की शाम फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. रात में पुलिस एक्टिव हुई और धमकी देने वाले को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक बिल्हौर के ककवन क्षेत्र का रहने वाला है. विधायक को गोली मारने की धमकी देने के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी लोकशन ट्रेस करके उसे अरेस्ट कर लिया.

कानपुर (ब्यूरो) बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने ककवन पुलिस को देर रात सूचना दी थी कि ककवन के अंटवा नयानिवादा गांव के अमित यादव ने फोन पर जानमाल की धमकी दी है। आरोप लगाया कि उसने गोली मारने की धमकी दी है। मामला संज्ञान में आते ही एक्टिव हुई पुलिस ने धमकी देने वाले युवक की खोजबीन शुरू की। पुलिस की एक टीम को सर्विलांस पर लगाया गया और रात में युवक के मोबाइल की लोकेशन हरियाणा के हिसार में मिली।

लगातार लोकेशन बदल रहा था
पुलिस के मुताबिक अमित यादव रहने वाला तो ककवन का है, लेकिन उसका दिमाग एक शातिर अपराधी की तरह काम करता है। हिसार में मिली लोकेशन के बाद टीम रवाना हुई और लोकल पुलिस से भी संपर्क किया। लोकल पुलिस ने अमित पर हाथ डालने की कोशिश की लेकिन अमित हरियाणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद भी हरियाणा पुलिस ने हार नहीं मानी और लगातार लोकेशन बदल रहे टारगेट को ट्रेस करती रही। तीन घंटे बाद आठवीं लोकेशन पर अमित को अरेस्ट किया गया।

ककवन का अमित यादव एक मामले में पैरवी के लिए दबाव बना रहा था। मना करने पर उसने गोली मार देने की धमकी दी है। पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।
- राहुल बच्चा सोनकर, भाजपा विधायक बिल्हौर
विधायक को फोन पर धमकी देने वाले आरोपित युवक को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे लाने के लिए एक टीम हरियाणा भेजी गई है। यहां आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
- राजेश कुमार, सीओ बिल्हौर कानपुर नगर

Posted By: Inextlive