प्रेसीडेंट के 'वेलकम' का प्रशासन कर रहा इंतजाम
- नेशनल हाईवे पर रोडलाइट का इंतजाम व्यवस्थित किया गया
- होटल, धर्मशालाओं की चेकिंग, मौसम का पूर्वानुमान लगाया KANPUR : प्रेसीडेंट के आने की तैयारी अंतिम चरण में है। सड़क मार्ग को भी दुरुस्त किया जा रहा है। नेशनल हाईवे पर रोडलाइट लगाई जा रही हैं। जेसीबी मशीन से नए पोल लगाकर सड़क पर भरपूर रोशनी का इंतजाम हो रहा है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ट्यूजडे को सड़क मार्ग की सुरक्षा देखी। इसके अलावा सुरक्षा के लिए हर तरह से चेकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं मौसम का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। वैक्सीन लगवा चुके पुलिसकर्मियों कीइसी बीच वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से एक निर्देश जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि प्रेसीडेंट के इर्द गिर्द उन्हीं पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है.अधिकारियों का मानना है कि कोरोना संकटकाल में भले ही कमी आ गई हो मगर तीसरी लहर के आने की सम्भावनाएं भी अधिक है। ऐसे में प्रेसीडेंट की सुरक्षा का एक प्रमुख बिन्दु ये भी है। अधिकारियों के मुताबिक प्रेसीडेंट के करीब उन्हीं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जो वैक्सीनेटेड है। इसके लिए उन्हें अपना सर्टीफिकेट दिखाना होगा। इसके अलावा वह फिजिकली और मेंटली मजबूत हो।
होटल रेस्टोरेंट धर्मशाला में चेकिंगप्रेसीडेंट आगमन से पहले सभी होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन में प्रतिदिन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली से कानपुर आते वक्त हाईवे पर सभी बार्डरों पर प्वाइंट्स चिन्हित कर वाहनों की सघन तलाशी खासकर देर रात तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही एलआईयू, आईबी की लोकल टीम को भी अलर्ट किया गया है। उनसे कहा गया है कि वह शहर में बाहर से आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के अलावा यदि किसी ने घर हाल में किराए पर लिया हो तो उसकी भी पूरी जानकारी जुटाकर पुलिस का सहयोग करे।
पांच साल बाद पहुंच रहे अपने गांवप्रेसीडेंट के बड़े भाई राम स्वरूप कोविन्द उनसे मिलने मध्य प्रदेश के गुना से आ रहे हैं। अपने ही गांव की जमीन पर करीब पांच साल पहले दोनों की अंतिम मुलाकात हुई थी। हालांकि बीच में राष्ट्रपति भवन में उनकी मुलाकात हो चुकी है। राष्ट्रपति से करीब पांच साल बड़े उनके भाई राम स्वरूप कोविन्द गुना से 24 जून को ही गांव के लिए निकल लेंगे। उनके परिवार के लोग भी परौंख पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बार गांव में उनसे मुलाकात उस समय हुई थी जब वह राज्यपाल थे।
सीएसए से जाना मौसम का मिजाज राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के कार्यक्रमों के दौरान कानपुर और कानपुर देहात में 25 से 29 जून तक मौसम का मिजाज कैसा हो सकता है। इसका पूर्वानुमान चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से मांगा गया है। विशेषज्ञों ने संभावित रिपोर्ट मंडलायुक्त को दे दी है। इसमें बारिश के आसार कम होने, जबकि बूंदाबांदी व बदली का आंकलन किया गया है। गर्मी और उमस जैसे हालात रहेंगे। पूरे कार्यक्रम के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है।