पॉलीग्राफ टेस्ट से खुलेगा आरजू की हत्या का राज
-पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच में कंट्राडिक्ट होने के कारण पुलिस आरजू के ससुरालवालों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी
-आरजू की मां ने सीएम को ट्वीट कर हत्यारोपियों के लिए मांगी मौत की सजा, अमनदीप की मां ने कहा मेरा बेटा निर्दोष -सास बोली-अगर दहेज मांगा हो तो पूरा परिवार दे सजाKANPUR : पांच दिन बाद भी आरजू की मौत के मामले में किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाने वाली पुलिस अब हकीकत जानने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लेगी। आरजू के पति और उसके ससुरालवालों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट में कंट्राडिक्शन की वजह से पुलिस की जांच अटक गई है। जहां अमनदीप और उसके परिवार वाले हत्या की बात मानने के लिए कतई तैयार नहीं हैं। वहीं आरजू के माता-पिता दहेज न मिलने की वजह से हत्या की बात कह रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है।
हर सजा भुगतने को तैयारआरजू की मां अर्चना ने सीएम को ट्वीट कर बेटी के हत्यारोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है। वहीं अमनदीप की मां ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमें बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उनका परिवार डिप्रेशन में जा रहा है। केस अब हाईप्रोफाइल हो चुका है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। दोनों परिवारों से भी पूछताछ की जा रही है। आरजू की मां ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है तो सास ने कहा है कि अगर दहेज मांगने की बात पुष्ट हो जाए तो पूरा परिवार सजा भुगतने को तैयार है।
दूसरा फोन पहुंचाया थाने पुलिस को आरजू का एक फोन नहीं मिल पाया था। मंडे को फॉरेंसिक टीम को दूसरा फोन डेड हालत में मिला था जो ट्यूजडे को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने अमनदीप से उसका पासवर्ड पूछकर छानबीन शुरू की है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर एक्सपर्ट की राय और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा। पुलिस अपनी जांच कर रही है। क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट पॉलीग्राफ टेस्ट को झूठ पकड़ने की मशीन भी कहते हैं। इसमें सांस की गति, ब्लड प्रेशर, पल्स रेट, शरीर से निकलने वाले पसीने और हाथ पैरों की मूमेंट को रिकॉर्ड किया जाता है। जिसके आधार पर पुलिस को केस की दिशा तय करने में मदद मिलती है। हालांकि पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट को कोर्ट सबूत के रूप में नहीं मानती है।आरजू हत्याकांड में फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कंट्राडिक्शन है। अमनदीप के बयान भी वही हैं जो पहले थे। ऐसे हालात में कोर्ट खुलने पर पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति ली जाएगी। उसके बाद टेस्ट कराया जाएगा।
-दीपक भूकर, एसपी साउथ