ऑर्कालॉजिस्टस ने माया साम्राज्य की एक ब्रेव क्वीन की ग्रेव खोज निकाली है. टोम्ब में गिफ्ट में मिले वास प्रेसियस स्टोवन ज्वेवलरी समुद्री शैवाल और काले रंग के पत्थर से बना चाकू भी मिला है. एक्सपर्टस का कहना है कि इस खोज से रिसर्चरस सदियों पहले लुप्त हो चुकी इस सभ्यता के बारे में और अधिक जान सकेंगे.


ग्वाटेमाला और अमेरिका के रिसर्चरस ने नार्थ ग्वाटेमाला के पेटेन जंगल में माया डायनेस्टी की रानी कोलोम्ते काबेल के रिमेनेटस खोज निकाले हैं। काबेल ने माया किंगडम पर सेवेंथ सेंचुरी में शासन किया था। कब्र के अंदर चमकीले रत्नों से जड़े आभूषण और खडिय़ा मिट्टी से बना एक फूलदान मिला है, जिसपर एक ओल्ड लेडी की तस्वीर बनी है। तस्वीर के नीचे रानी का नाम लिखा है।रानी काबेल अपने साम्राज्य की सर्वोच्च सेनापति थी, हालांकि अवशेषों की खोज जून में ही कर ली गई थी, लेकिन इसे अब पब्लिक किया गया है। माया सभ्यता अपनी सटीक एस्ट्रोलाजिकल नॉलेज के लिए मशहूर रही है। माया सभ्यता के कैलेंडर में दुनिया का आरंभ 11 अगस्त, 3114 ईसा पूर्व माना गया है और इसका अंत 21 दिसंबर, 2012 को तय है।

Posted By: Inextlive