- सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को वेबसाइट पर देना होगा पूरा ब्योरा

KANPUR: नए सेशन की पढ़ाई शुरू होते ही स्टूडेंट्स को बुकलेट दी जाती है। इसके बाद संचालक पूरे साल की फीस मांगने लगते हैं। कई अन्य एक्टिविटीज के नाम पर पैसा मांगा जाता है। पेरेंट्स को जानकारी नहीं होती है और उनसे मनमानी फीस वसूल ली जाती है। लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं होगा। स्कूल की वेबसाइट पर फीस का पूरा ब्योरा अपलोड करना होगा। इसके निर्देश सीबीएसई की ओर से दिए गए हैं। अगर किसी संचालक द्वारा जानकारी गलत दी जाती है तो पेरेंट्स बोर्ड से शिकायत भी कर सकेंगे। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की वेबसाइट पर फीस की पूरी सूचना देना जरूरी होता है।

वैसे तो यह नियम है, कि हर स्कूल को अपनी वेबसाइट पर जो एडमिशन का लिंक देने के साथ ही उसमें फीस की भी जानकारी देनी होती है। जो स्कूल ऐसा नहीं कर रहे हैं वह फौरन ही अपनी वेबसाइट पर फीस का ब्योरा अपलोड कर दें और सरकार द्वारा तय किए गए फीस संबंधी मानकों का भी पालन करें।

बलविंदर सिंह, सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर

जिले में कुल सीबीएसई स्कूलों की संख्या : 150

इन स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या : 50000

Posted By: Inextlive