जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज मेंं बने सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में ओपीडी 15 जून से शुरू होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. संडे को प्रिंसिपल प्रो.संजय काला हैलट के एसआईसी प्रो.आरके मौर्या पीएमएसएसवाई के नोडल अफसर डॉ.मनीष सिंह सीएमएस डा. शुभ्रांशु शुक्ला डा. आलोक वर्मा डा. विनय कुमार डा. युवराज गुलाटी डा. सत्यम एवं डा. अनंत सचान ने बैठक कर ओपीडी संचालन पर मंथन किया. प्रिंंसिपल ने सात सुपर स्पेशलिटी विभागों के प्रमुखों को अपनी-अपनी ओपीडी का शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिये.

कानपुर(ब्यूरो)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज मेंं बने सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में ओपीडी 15 जून से शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। संडे को प्रिंसिपल प्रो.संजय काला, हैलट के एसआईसी प्रो.आरके मौर्या, पीएमएसएसवाई के नोडल अफसर डॉ.मनीष सिंह, सीएमएस डा। शुभ्रांशु शुक्ला, डा। आलोक वर्मा, डा। विनय कुमार, डा। युवराज गुलाटी, डा। सत्यम एवं डा। अनंत सचान ने बैठक कर ओपीडी संचालन पर मंथन किया। प्रिंंसिपल ने सात सुपर स्पेशलिटी विभागों के प्रमुखों को अपनी-अपनी ओपीडी का शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही बताया कि ओपीडी में अपाइंटमेंट के लिए दो मोबाइल नंबर जारी होंगे। ओपीडी में दिखाने के लिए एक दिन पहले अपांइटमेंट लेना होगा। हर विभाग में कुल 50 मरीज देखे जाएंगे। जिसमें 30 नए मरीज व 20 फालोअप वाले मरीज होंगे।

ऐसे चलेगी ओपीडी
न्यूरो सर्जरी और न्यूरोलाजी विभाग की ओपीडी रोज चलेगी। जबकि यूरोलाजी विभाग की ओपीडी हफ्ते में तीन दिन चलेगी। इसी तरह गैस्ट्रोइंटोलाजी, गैस्ट्रो सर्जरी और नेफरोलाजी विभाग की ओपीडी सप्ताह में दो-दो दिन चलेगी।

अभी यह व्यवस्था-
03 ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर
07 ओपीडी डॉक्टर चेंबर
01 इंजेक्शन रूम होगा
02 ड्रेङ्क्षसग रूम
01 इमरजेंसी रूम

20 दिन में सीटी-एमआरआई होगी शुरू
प्रो। काला ने बताया कि 20 दिन में सीटी स्कैन और एमआरआइ की सुविधा मिलेगी। अभी अस्थायी बिजली का कनेक्शन मिला है। इसलिए सिर्फ एक फ्लोर खोला जा रहा है। यहां एसी व पंखे भी चलाने की व्यवस्था के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

Posted By: Inextlive