शहर के गोद लिए सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील
कानपुर (ब्यूरो)। शहर के महानुभावों की 'कृपा दृष्टिÓ से अब चौराहों से ही निगाहबानी होगी। जल्द ही शहर के करीब एक हजारों चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिससे न सिर्फ क्राइम कम होगा, बल्कि अपराधियों की धरपकड़ भी आसान होगी। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने शहर के चौराहों को गोद लेने वाले महानुभावों से अपील की है कि वह गोद लिए चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। साथ ही कम से कम तीन साल तक मेंटीनेंस की जिम्मेदारी भी उठाएं।
पुलिस कमिश्नर ने की अपील
दरअसल, कानपुराइट्स की सेफ्टी के लिए 'तीसरी आंखÓ के संजाल को और मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए व्यापारियों के साथ-साथ घरों के बाहर लगे कैमरों को भी कमांड एंड कंट्रोल से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने नगर निगम को पत्र लिखकर अपील की है कि सीसीटीवी कैमरे के बिजली कनेक्शन फ्री ऑफ कास्ट स्ट्रीट लाइट से दिया जाए।
नगर निगम से मांगी गई एनओसी
जिन चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने जाएंगे वहीं पर त्रिनेत्र एप का एक बैनर (2 बाइ 1) साइज का लगाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम से एनओसी मांगी गई है। इसके लिए पुलिस डिपार्टमेंट एक प्रस्ताव भी तैयार कर रहा है और जल्द ही इस प्रस्ताव के साथ उन 'महानुभावोंÓ के गोद लेने वाले चौराहों (स्थानों) की लिस्ट भी नगर निगम से शेयर की जाएगी।
पुलिस कमिश्नरेट व नगर निगम ने इस त्रिनेत्र अम्बेस्डर प्रोग्राम का नाम दिया है। इसके तहत सिटी में एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने है। इन कैमरों के लगाने की जिम्मेदारी शहर के संभ्रांत सिटीजन के ऊपर दी गई है। उनके द्वारा कैमरा यूनिट, एनवीआर यूनिट, पीओई स्विच यूनिट के लगाने की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए थर्सडे को नगर निगम के थर्स फ्लोर स्थित स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी ऑफिस में पुलिस व नगर निगम के अफसर इसकी रूपरेखा भी तैयार करेंगे।
आप भी गोद ले सकते हैं चौराहा
शहर के चौराहों को कई 'महानुभावोंÓ ने गोद लिया है। आप भी चौराहा गोद ले सकते हैं। इसके लिए आपको चौराहे के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी लेनी होगी। गोद लेने वाले चौराहों पर आप अपनी ब्रांडिंग भी कर सकते हंै, इसके लिए नगर निगम में विज्ञापन शुल्क जमा करना होता है। हालांकि पहले सौंदर्यीकरण तक गोद लेने की प्रक्रिया सीमित थी, लेकिन अब गोद लेने वाले चौराहों पर सेफ्टी पर फोकस किया जा रहा है। इसके त्रिनेत्र अम्बेस्डर प्रोग्राम तहत उन्हें जोड़ा जा रहा है।
-शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त