- चीफ सेक्रेटरी मेडिकल एंड हेल्थ आलोक कुमार ने कानपुर में कोविड की समीक्षा में दिए अहम निर्देश

- कहा, होम आइसोलेशन वाले पेशेंट्स को डाउनलोड कराया जाए होम आइसोलेशन व आयुष कवच एप

------

KANPUR: कोरोना से जंग में आम लोग भी टेक्नोलॉजी के जरिए किस तरह अपनी सुरक्षा और इलाज कर सकते हैं इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई मोबाइल एप लांच किए गए हैं। थर्सडे को कानपुर आए प्रिंसिपल सेके्रटरी हेल्थ आलोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन वाले कोविड पेशेंट्स को होम आइसोलेशन व आयुष कवच एप जरूर अपलोड कराया जाए। जिससे कि उन्हें ट्रीटमेंट के दौरान क्या क्या करें, इसे लेकर अपडेट मिल सके।

स्पॉट मैपिंग तैयार करें

प्रिंसिपल सेकेट्री आलोक कुमार ने कांशीराम अस्पताल से लेकर एलएलआर हॉस्पिटल नगर निगम में चल रहे इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट आउट में कमिश्नर, डीएम, मेडिकल कालेज, नगर निगम, पुलिस डिपार्टमेंट और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने डब्लूएचओ के प्रतिनिधि को थानावार जीपीएस लोकेशन के आधार पर कोविड स्पॉट मैपिंग तैयार करने के निर्देश दिए।

कांटैक्ट ट्रेिसंग पर जोर

मीटिंग में प्रिंसिपल सेकेट्री ने जोर देकर सर्विलांस और कांटैक्ट ट्रेसिंग पर फोकस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। साथ ही रिपोर्ट आने के बाद पेशेंट को होम आइसोलेट करने या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन को जल्द सुनिश्चित कराने के लिए कहा। कांशीराम अस्पताल में निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। मीटिंग में कमिश्नर डॉ.सुधीर एम बोबडे, डीएम डॉ.ब्रह्मदेव राम तिवारी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, एडी हेल्थ डॉ.आरपी यादव, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल, सीएमओ डॉ.अनिल कुमार मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

-----------------------

चार और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कोविड ट्रीटमेंट

- पेशेंट्स को आयुष्मान भारत योजना में तय की गई दरों पर मिलेगा ट्रीटमेंट

KANPUR: सिटी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब चार और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कोरोना वायरस का ट्रीटमेंट हो सकेगा। इन चारों हॉस्पिटल्स में कोविड पेशेंट्स को यह ट्रीटमेंट आयुष्मान भारत योजना में तय की गई दरों पर ही मिलेगा। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में यह जानकारी कमिश्नर डॉ.सुधीर एम बोबडे ने दी। इस दौरान उन्होंने सीएमओ को इन चारों हॉस्पिटल में कोविड ट्रीटमेंट में मदद के लिए मैनपावर मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया।

कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि जिन सरकारी अस्पतालों में कोरोना ट्रीटमेंट चल रहा है वहां जिन भी संसाधनों की जरूरत पड़ रही है उनकी एक लिस्ट तैयार करके भेजें। संसाधनों को जल्द मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिए कि बाजारों में भीड़ न लगने पाए और लोग मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

Posted By: Inextlive