काकादेव पुलिस ने ई रिक्शा चालक अंशू की हत्या का खुलासा कर हत्यारोपी कच्ची मड़ैया निवासी आनंद उर्फ नंगी को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी ने बताया कि अंशू टूटी कार के अंदर नशा कर रहा था. चरस मांगने पर देने से मना कर दिया. इस पर पास पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी और मोबाइल छीन लिया. नशे में अंशू हाथा पाई करने लगा. इस पर जोर से धक्का मार दिया तो वह नाले में गिर गया. पूछताछ में सामने आया कि आनंद पहले भी इस तरह की वारदातों में कई बार जेल जा चुका है.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 10:21 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) 17 फरवरी को ई रिक्शा चालक अंशू की गुमशुदगी काकादेव थाने में दर्ज की गई थी। नाले के पास उसका ई रिक्शा पुिलस को मिला था। 20 फरवरी को उसका शव भी नाले से मिल गया। आसपास के लोगों से जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो संदिग्ध आनंद दिख गया। पुलिस ने उसकी तलाश कर हिरासत में लिया और कड़़ाई से पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया। एसीपी स्वरूप नगर वृजनारायण सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Posted By: Inextlive