कानपुराइट्स को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस का तोहफा, कानपुर से यहां का सफर हुआ और आसान
कानपुर(ब्यूरो)। अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो यह न्यूज आपके लिए ही है। अब आप महज एक दिन में आगरा घूमकर वापस लौट सकते हैं क्योंकि जल्द ही कानपुर से आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सुबह 8 बजे सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी। शाम 5 बजे वापस कानपुर आएगी। रेलवे अधिकारियों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। ट्रेन की टाइम टेबल तैयार हो चुका है। जल्द ही इनॉग्रेशन की डेट फाइनल होगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नई वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज से कानपुर होते हुए आगरा फोर्ट तक चलेगी। संभावना जताई जा रही है कि दिवाली के पहले प्रयागराज-आगरा फोर्ट वंदेभारत एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। 3.38 घंटे में कानपुर से आगरा का सफर
प्रयागराज-आगरा फोर्ट वंदेभारत एक्सप्रेस का रेलवे के तैयार किए गए टाइम टेबल के मुताबिक यह ट्रेन कानपुराइट्स को कानपुर से आगरा मात्र 3.38 घंटे में पहुंच देगा। जोकि वर्तमान में नार्मल ट्रेन साढ़े पांच घंटे से अधिक का समय लेती है। यानी ही वंदेभारत एक्सप्रेस में सफर करने से जहां पैसेंजर्स को आधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी। वहीं टाइम की भी बचत होगी। वंदेभारत एक्सप्रेस में सफर करने से पैसेंजर्स का दो घंटे से अधिक का समय बचेगा। सप्ताह में छह दिन चलेगी यह ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के तैयार किए गए ट्रेन के टाइम टेबल सिड्यूल के मुताबिक ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। सप्ताह में एक दिन ट्रेन के मेंटीनेंस की वजह से ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज-आगरा फोर्ट वंदेभारत एक्सप्रेस का मेंटीनेंस वर्क कानपुर सुजातगंज में बने न्यू आईसीएफ कोच मेमू शेड में किया जाएगा। जहां सिर्फ आईसीएफ कोचों का मेंटीनेंस चेन्नई के इंजीनियर्स द्वारा किया जाता है। 450 किमी का सफर 5.40 घंटे में रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज-आगरा फोर्ट वंदेभारत एक्सप्रेस प्रयागराज से आगरा का लगभग 450 किमी का सफर महज 5.40 घंटे में तय करेगी। ट्रेन की एवरेज स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की होगी। प्रयागराज से टूंडला के बीच ट्रेन की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे के लगभग होगी। वहीं टूंडला से आगरा के बीच ट्रेन की स्पीड 80 किमी प्रति घंटे से कम होगी। इसका मुख्य कारण टूंडला से आगरा का रेल टैक है। ट्रेन का टाइम टेबल प्रयागराज से
प्रयागराज यह ट्रेन सुबह 6 बजे प्लेटफार्म 6 से रवाना होगी। जोकि कानपुर में सुबह 8.02 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कानपुर से 8.06 बजे रवाना हो जाएगी। इटावा यह ट्रेन सुबह 9.21 बजे पहुंचेगी। वहीं टूंडला में इसका पहुंचने का टाइम सुबह 10.35 बजे का है। आगरा फोर्ट यह ट्रेन 11.40 बजे पहुंचाएगी। आगरा से ट्रेन के चलने का समय आगरा फोर्ट से यह ट्रेन प्लेटफार्म 6 से शाम 5 बजे रवाना होगी। जोकि टूंडला में शाम 5.58 बजे पहुंचेगी। इटावा में इसके पहुंचने का समय शाम 6.50 का है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यह ट्रेन रात 8.24 बजे पहुंचेगी। 8.28 पर यह प्रयागराज के रवाना हो जाएगी। प्रयागराज यह रात 10.40 बजे पहुंचाएगी। प्रयागराज से आगरा फोर्ट वाया कानपुर एक नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका लाभ लाखों कानपुराइट्स को भी मिलेगा। ट्रेन का टाइम टेबल सिड्यूल तैयार हो चुका है। जल्द ही इसकी ग्रीन सिग्नल मिलने की संभावना जताई जा रही है। अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन