कल्याणपुर वार्ड 19 स्थित बारा सिरोही जामुन वाली गली में रोड पर वाटर लॉगिंग से थर्सडे को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पार्षद पति को मौके पर बुलाकर उसी पानी में बंधक बना लिया. पार्षद पति ने नगर निगम के अफसरों से बात कराई तो भी नाराज लोग नहीं माने.

कानपुर (ब्यूरो)। कल्याणपुर वार्ड 19 स्थित बारा सिरोही जामुन वाली गली में रोड पर वाटर लॉगिंग से थर्सडे को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पार्षद पति को मौके पर बुलाकर उसी पानी में बंधक बना लिया। पार्षद पति ने नगर निगम के अफसरों से बात कराई तो भी नाराज लोग नहीं माने। जिसके बाद एडीएम को मौके पर जाना पड़ा। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कल्याणपुर पुलिस फोर्स भी मौके पर मुस्तैद रही।

रोड जाम कर किया प्रदर्शन
कल्याणपुर के बारा सिरोही जामुन वाली गली में कई दिनों से रोड पर वाटर लॉगिंग के चलते स्थानीय लोगों को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। थर्सडे को नाराज लोगों ने स्थानीय पार्षद ज्योति पासवान के पति दिनेश पासवान को उसी वाटर लॉगिंग में बैठाकर बंधक बनाया और अपनी समस्या बताई। जिसमें पार्षद पति दिनेश पासवान ने उनकी अधिकारियों से बात भी कराई और आश्वासन दिया। इसके बाद भी वहां के लोग नहीं माने और उन्होंने कल्याणपुर बारा सिरोही शिवली रोड को जाम कर दिया।

अफसरों के आश्वासन पर
रोड जाम करने की सूचना पर थाना कल्याणपुर फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। थोड़ी देर नगर निगम के अफसर भी वहां पहुंचे और क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया। कहा जल्द से जल्द इस वाटर लॉगिंग की समस्या को खत्म कराया जाएगा। जिसके बाद अफसरों व पुलिस कर्मियों के समझाने पर लोगों ने जाम खत्म किया।

Posted By: Inextlive