नीट पीजी 021 एग्जाम की काउंसिलिंग न होने से नाराज जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजीडेंट्स ने सैटरडे सुबह काम बंद कर दिया. सभी रेजीडेंट्स हैलट इमरजेंसी में इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसमें ज्यादातर जूनियर रेजीडेंट फस्र्ट शामिल थे. उनका कहना था कि नीट पीजी एग्जाम की काउंसिलिंग जल्द शुरू होनी चाहिए. वह पिछले डेढ़ साल से दिन रात मेहनत कर रहे हैं. छह महीने से काउसिलिंग नहीं होने से जूनियर रेजीडेंट्स की कमी हो गई है. जिससे उनका काम दोगुना बढ़ गया है.


कानपुर (ब्यूरो) मालूम हो कि नीट पीजी काउंसिलिंग का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जूनियर रेजीडेंट्स के काम बंद करने से इमरजेंसी और आईसीयू में सेवाओं पर तो असर नहीं पड़ा, लेकिन ओपीडी में इसका असर दिखा। जहां पर कंसल्टेंट और सीनियर रेजीडेंट्स ने सारे पेशेंट्स देखे। रात तक जूनियर रेजीडेंट्स इमरजेंसी के बाहर धरने पर जमे रहे।

इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चल रही हैं। मरीजों के इलाज में कोई समस्या नहीं है।प्रो। आरके मौर्या, एसआईसी एलएलआर अस्पताल

Posted By: Inextlive