..और बिखर गया अच्छे स्कूल में लाडले को पढ़ाने का सपना
कानपुर (ब्यूरो) बीएसए कार्यालय का सुस्त सिस्टम और स्कूलों की मनमानी पेरेंट्स के सपनों पर भारी पड़ गई। एक अप्रैल से बच्चे को स्कूल जाना था लेकिन बीएसए ऑफिस और स्कूल के चक्कर लगाते लगाते चार महीने गुजर गए, एडमिशन ही नहीं मिल पाया। परेशान होकर अधिकांश पैरेंट्स ने अपने लाडले को काम चलाऊ स्कूल में भर्ती करा दिया। एडमिशन का दौर लगभग खत्म पर है लेकिन बीएसए ऑफिस का आंकड़ा बता रहा है कि लगभग 50 परसेंट बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पाया। 8077 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए थे जिनमें 4085 ही स्कूल जा पाए हैं।
कब तक इंतजार करते?
होरा कछार निवासी चंद्रेश की बेटी भूमि को डीपीएस कल्याणपुर में सीट आवंटित हुई थी। तीन महीने तक स्कूल और विभाग के चक्कर लगाने के बाद हिम्मत टूट गई। चंद्रेश का कहना है कि स्कूल वाले दूसरा वार्ड होने की बात बोल रहे थे। अधिकारियों के पास भी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो नजदीक के एक स्कूल में एडमिशन करा दिया। प्रशांत बाबू गुप्ता के बेटे अवि को एनएलके लिटिल स्टेप नेहरू नगर मिला था। उनका कहना है कि अब एडमिशन की उम्मीद भी खत्म हो गई है। ऐसे ही सैकड़ों पैरेंट्स हैं जिन्होंने एडमिशन न होने पर आसपास के किसी स्कूल में अपने लाडले का एडमिशन कराया है।
डीएम विशाख जी ने अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद एक महीने पहले हर बच्चों को एडमिशन दिलाने के उद्देश्य से एसीएम और खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित की थी। टीम के सदस्य स्कूलों में जाकर बच्चों के एडमिशन करा रहे हंै। कई बच्चों का इसका लाभ मिला है। लेकिन, कई स्कूलों की मनमानी के आगे बहुत से बच्चे अधिकार से वंचित रह गए। इन स्कूलों को बुलाया था
सेठ आनंदराम जयपुरिया कैंट, डॉ। वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर (श्याम नगर, किदवई नगर एन ब्लाक, किदवई नगर एन-2), डॉ। वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल ( कैंट, मकराबर्टगंज, कल्याणपुर, नारामऊ, गोविंद नगर), यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस, सीलिंग हाउस सिविल लाइंस, न्यू किंगस्टन एकेडमी जाजमऊ, अलीगढ़ पब्लिक स्कूल दलेल पुरवा, ऐलन हाउस खलासी लाइन, फातिमा कान्वेंट, हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल, एनएलके पब्लिक स्कूल लिटिल स्टेप जवाहर नगर, एनएलके वेंडी खलासी लाइन, स्वराज इंडिया काकादेव, एनएलके वेंडी नारामऊ, महाराणा प्रताप एजूकेशन सेंटर कल्याणपुर, केडीएमए वल्र्ड, डीपीएस किदवई नगर, एचएस पब्लिक स्कूल गल्ला मंडी, विवेकानंद विद्या निकेतन कर्रही, विवेकानंद पब्लिक स्कूल जे सेक्टर कर्रही, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल हंसपुरम नौबस्ता।
प्वाइंटर :
8077 बच्चों को स्कूलों में किया गया आवंटन
4085 से अधिक बच्चों के हो चुके हैं एडमिशन
1343 प्राइवेट स्कूल शहरी क्षेत्र में रजिस्टर्ड हैं
14868 सीटें आरटीई की हैं इन स्कूलों में
सुरजीत कुमार सिंह, बीएसए